राजस्थान विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट
Rajasthan: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार (18 जुलाई) सुबह 11 बजे शुरू हो गई है. जहां सोमवार की तरह ही विपक्ष का हंगामा जारी है. कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे विपक्ष के नेताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बता दें कि आज राजस्थान विधानसभा में कई बिल पेश होने वाले हैं. जिसमें पेपर लीक पर रोक मामला भी शामिल है.
सदन में नेताओं ने मचाया हंगामा
राजस्थान विधानसभा में दो विधायकों ने मंगलवार को खड़े होकर सदन में हंगामा मचाने की कोशिश की. जिस पर अन्य विधायकों ने तंज कसते हुए कहा, ”क्या आपकी सीट पर स्प्रिंग है, जो आपको बार-बार खड़ा कर देती है.” उन्होंने आगे कहा कि सदन की एक मर्यादा होती है, जिसे हमें बनाए रखना चाहिए. वहीं इस पूरे मामले में स्पीकर की टिप्पणी के बाद विधायक शांत हुए. फिलहाल विधानसभा में प्रश्नकाल चल रहा है, जहां मंत्री विधायकों के सवालों का जवाब दे रहे हैं.
ये भी पढें: Opposition Meeting: बेंगलुरु में सजा विपक्षी पार्टियों का जमावड़ा, 2024 में क्या होगा BJP का सफाया?
आज पेश होंगे ये अहम बिल ?
बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही देर शाम तक चल सकती है. विधानसभा में आज कई अहम बिल पेश होने हैं. इसमें पेपर लीक रोकने और इसमें शामिल अपराधियों को उम्रकैद की सजा देने का बिल भी शामिल है. पहले इस बिल पर विधानसभा में चर्चा होगी, जिसके बाद इसे पास कर दिया जाएगा. विधानसभा से पास होने के बाद इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा और उनकी मंजूरी के बाद यह बिल कानून बन जाएगा. इस कानून के बनने से अपराधियों को कोई मदद नहीं मिलेगी.
ये भी पढें: Ileana D’Cruz ही नहीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं बिन ब्याही मां, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।