Canada में Nijjar की हत्या का वीडियो आया सामने, गुरुद्वारा परिसर के बाहर मारी 50 ताबड़तोड़ गोलियां

0

Khalistan News: भारत और कनाडा में कूटनीतिक रिश्तों में खटास आ चुकी है। कनाडा में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद दोनों देशों के रिश्तों व संबंधों में काफी तनाव बन चुका है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, कि भारत कनाडा के सामने हरदीप सिंह निज्जर के खालिस्तानी आतंकी होने के सबूत पेश करेगा। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की चार्जशीट में इस बात का खुलासा हुआ है, कि निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था. निज्जर की आतंकी गतिविधियों में उसकी मदद कनाडा में रह रहा उसका सहयोगी अर्शदीप उर्फ अर्श ढल्ला करता था. अर्शदीप ढ़ल्ला और हरदीप सिंह निज्जर मिलकर कनाडा से ‘टेरर कंपनी’ चला रहे थे.

कनाडा में नौकरी लालच दे बनाया शूटर

NIA द्वारा पेश की गई चार्जशीट में खुलासा हुआ है, कि ग्लोबल आतंकी हरदीप सिंह निज्जर और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श ढल्ला ने कनाडा में आतंकी गैंग बनाया. निज्जर ने  लवप्रीत सिंह उर्फ रवि, राम सिंह उर्फ सोना, गगनदीप सिंह उर्फ गग्गा और कमलजीत शर्मा उर्फ कमल को कनाडा का वीजा दिलवाया। इसके बाद उसने कनाडा में इन लोगों को अच्छी खासी नौकरी का लालच दिया. एक बार जब ये लोग उसके झांसे में आ गए, तो इसके बाद इन लोगों को पंजाब में शूटर के तौर पर व्यापक मात्रा में दहशत फैलाने का काम दिया गया।

ये भी पढ़ें- एक दूजे के हुए Parineeti-Raghav, शाही शादी की तस्वीरें शेयर कर जताया एक-दूसरे के प्रति प्यार

अमेरिकी एजेंसी के पास निज्जर की हत्या का विडियो

अमेरिका की प्रमुख न्यूज एजेंसी वाशिंगटन पोस्ट में यह दावा किया गया है, कि उनके पास हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के विडियो सबूत के तौर पर मौजूद है। निज्जर की हत्या गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के बाहर की गई। 18 जून को हुई हत्या की जांच के बारे में बहुत कम लोगों को बताया है. उनका कहना है, कि पुलिस घटनास्थल पर काफी देर में पहुंची. इस देरी के पीछे पुलिस और एजेंसियों के बीच असमंजस की स्थिति बताई गई. गुरुद्वारे के पास के कई व्यापारियों और स्थानीय निवासियों का कहना है, कि पुलिस व जांच एजेंसियों ने सिक्योरिटी कैमरे की तलाशी नहीं ली. निज्जर की हत्या गुरुद्वारे के सिक्योरिटी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो जांचकर्ताओं के साथ साझा किया गया है. वाशिंगटन पोस्ट में दावा किया गया है, कि गुरूद्वारे की तरफ से 90 सेकंड की वीडियो रिकॉर्डिंग की समीक्षा की गई। फिलहाल, विडियो को विश्वसनीय रखा गया है।

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 में महिला टीम ने लहराया भारत का परचम, फाइनल में लंकाई टीम को हराकर जीता गोल्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.