Uttar Pradesh News: अविमुक्तेश्वरानंद ने गाय को ‘राज्यमाता’ घोषित करने की मांग की, सीएम योगी को दी 40 दिन की चुनौती

शंकराचार्य ने गाय को 'राज्यमाता' घोषित करने और गोमांस निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की, न मानने पर योगी को 'नकली हिंदू' घोषित करने की धमकी

0

Uttar Pradesh News: वाराणसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने गाय को राज्यमाता घोषित करने और गोमांस के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग करते हुए सीएम योगी को 40 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर इस समयसीमा में उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वह मार्च में लखनऊ में सीएम को नकली हिंदू घोषित करने की धमकी दी है।

दो प्रमुख मांगें

शुक्रवार को वाराणसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सीएम योगी के सामने दो प्रमुख मांगें रखीं। पहली मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार गाय को राज्यमाता घोषित करे और दूसरी मांग है कि गोमांस सहित सभी प्रकार के मांस निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी के पास 40 दिन का समय है। अगर यूपी सरकार इन मांगों को नहीं मानती है तो 10-11 मार्च को लखनऊ में होने वाले संत समागम में सीएम योगी आदित्यनाथ को नकली हिंदू घोषित कर दिया जाएगा।

Uttar Pradesh News: योजनाबद्ध तरीके से परेशान किया जा रहा

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया कि 1966 जैसी स्थिति फिर से बन गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उस समय की सरकार ने करपात्री जी महाराज को परेशान किया था, आज सीएम योगी और उनके खास रामभद्राचार्य उनके खिलाफ योजना बना रहे हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से उनसे कहा गया था कि वे 24 घंटे के अंदर अपने शंकराचार्य होने का प्रमाण दें। इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने यूपी सरकार को अपने शंकराचार्य होने के सभी प्रमाण उपलब्ध करा दिए हैं जिसे सरकार ने 15 दिन बाद भी खारिज नहीं किया है।

प्रमाण देने का दावा

अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा कि उन्होंने सरकार को सभी आवश्यक प्रमाण दे दिए हैं और सरकार ने उन्हें खारिज नहीं किया है। इससे साबित हो गया है कि उनका दावा और प्रमाण सच्चे हैं। अब सवाल सीएम योगी पर है कि वे बताएं कि वे असली हिंदू हैं या नकली हिंदू।

Uttar Pradesh News: मांस निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मांस निर्यात पर विशेष जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की पवित्र धरती से होने वाले हर तरह के मांस निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। उन्होंने दावा किया कि भारत के कुल मांस निर्यात में यूपी की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से ज्यादा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भैंस के मांस की आड़ में षड्यंत्र किया जा रहा है। निर्यात का सारा डेटा भैंस के मांस के नाम पर दर्ज होता है लेकिन यह एक खुला सत्य है कि बिना डीएनए परीक्षण के इस मांस की आड़ में गोवंश को काटा और भेजा जा रहा है।

राज्यमाता का दर्जा देने की मांग

अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि यह सिर्फ एक पद की लड़ाई नहीं बल्कि सनातन की आत्मा की रक्षा का सवाल है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तराखंड ने राष्ट्रमाता का प्रस्ताव दिया है और महाराष्ट्र ने गौ माता को राज्यमाता बनाया है। तो फिर भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की धरती यूपी मांस निर्यात का केंद्र क्यों बनी हुई है।

Uttar Pradesh News: प्रयागराज स्नान का मुद्दा पीछे छूटा

प्रयागराज में फिर से स्नान करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब वह बात पीछे छूट गई है। अब बात असली हिंदू और नकली हिंदू की है। कुछ अधिकारियों ने बातचीत की थी तब उन्होंने अपनी दो मांगें रखी थीं। अधिकारी अपनी कुछ बात रखना चाह रहे थे लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया था।

पुरानी और वर्तमान सरकार में कोई फर्क नहीं

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि देश की राजनीतिक पार्टियों में भेद है। पिछली सरकार गौ हत्या बंद नहीं करना चाहती थी इसीलिए गौ भक्तों पर गोली चलाई थी। लेकिन अब जब उन्होंने गौ हत्या को बंद करने की आवाज उठाई है तो देखा जा सकता है कि किस तरह से उन्हें और उनके साथ खड़े गौ भक्तों को सरकार परेशान कर रही है।

उन्होंने आरोप लागू हुए कहा कि इसका साफ मतलब है कि पुरानी सरकार और वर्तमान सरकार में कोई फर्क नहीं है। दोनों ही गौ रक्षा के मामले में गंभीर नहीं हैं।

Uttar Pradesh News: 40 दिन का अल्टीमेटम

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने साफ शब्दों में कहा कि अगर 40 दिन में गोवंश की हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध और निर्यात पर पूरी तरह रोक के साथ-साथ गाय को राज्यमाता का दर्जा नहीं दिया जाता है तो सीएम योगी को लखनऊ में ही नकली हिंदू घोषित कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 10-11 मार्च को लखनऊ में संत समागम होना है। यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो इसी संत समागम में वे सीएम योगी को नकली हिंदू घोषित कर देंगे।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और सीएम योगी के बीच चल रहे इस विवाद ने धार्मिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि सरकार इन मांगों पर क्या रुख अपनाती है।

Read More Here

मर्दानी 3 के जरिये रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, दर्शकों ने की जमकर तारीफ

Holi Ka Danda Kab Gadega 2026: जानें कब और क्यों गाड़ा जाता है होली का डांडा, क्या है इसका धार्मिक महत्व

कुवैत से दिल्ली आ रही IndiGo फ्लाइट में बम और हाईजैक की धमकी, टिशू पेपर पर मिला नोट; अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली का इंस्टाग्राम हुआ एक्टिव, फैंस को मिली राहत, खत्म हुए कयास

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.