AR Rahman: संगीतकार एआर रहमान का लाइव कॉन्सर्ट से भयावह घटना सामने आई है. जहां कॉन्सर्ट को देखने गए हजारों की भीड़ में भगदड़ मच गई. वहीं फैंस सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर इस कॉन्सर्ट पर अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं. अपने पसंदीदा संगीतकार के कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन यह वाकई काफी दुखद और निराशाजनक था. फैंस सोशल मीडिया पर खराब मैनेजमेंट को लेकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
कॉन्सर्ट में एक डरावनी स्थिति पैदा हो गई.
कॉन्सर्ट में मौजूद दर्शकों ने कहा कि उन्हें भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा और कई लोगों को कार्यक्रम में प्रवेश की भी अनुमति नहीं दी गई. सोशल मीडिया पर तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं इस घटना के बारे में कहा जा रहा है कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और छेड़छाड़ भी की गई. लोगों का कहना है कि इवेंट मैनेजर ने जगह की कमी के बावजूद ज्यादा टिकटें बेच दीं, जिसके कारण धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. वहीं इसके लिए शिकायतें भी दर्ज हुई हैं. खबर है कि सिंगर की आवाज लोगों को सुनाई नहीं दे रही थी ऐसे में कार्यक्रम का आनंद लेना वाकई मुश्किल था. फिलहाल सोशल मीडिया पर फैन्स के रिएक्शन काफी चर्चा में हैं.
Stampede like situation happening in #ARRahman concert.
Many are being sent out from concert.
Many aren't allowed inside despite having passes.
All price category pass holders are mixed without segregating them to their respective pass category.
Parking is also a major… pic.twitter.com/qLmZRHbYZl
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 10, 2023
People returning after they couldn’t get access to the show. Ladies molested, children’s injured in the stampede, elderly collapsed due to suffocation while @arrahman was still singing with a closed eye 😒 shit show and a near death experience for my family #ARRahman @actcevents pic.twitter.com/9xlu5TsqZ8
— Vinister⚡ (@Vinisterverse) September 10, 2023
ये भी पढ़ें- Kohli-Rahul के शतकों ने खोले Pakistani गेंदबाजी के धागे, Babar की टीम को मिला 357 रनों का लक्ष्य
एआर रहमान ने मांगी माफी
आयोजकों की गलती से लोग सोशल मीडिया पर काफी निराश हैं और शो की टीम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इसे लेकर एआर रहमान सोशल मीडिया पर फैन्स से माफी मांगते नजर आए. उन्होंने कहा, “प्रिय चेन्नई मक्कले. आपमें से उन लोगों के लिए जिन्होंने टिकट खरीदे हैं और दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण प्रवेश करने में असमर्थ हैं, कृपया अपनी टिकट खरीद की एक प्रति अपनी शिकायतों के साथ साझा करें. हमारी टीम यथाशीघ्र जवाब देगी.”
Dearest Chennai Makkale, those of you who purchased tickets and weren’t able to enter owing to unfortunate circumstances, please do share a copy of your ticket purchase to [email protected] along with your grievances. Our team will respond asap🙏@BToSproductions @actcevents
— A.R.Rahman (@arrahman) September 11, 2023
ये भी पढ़ें- PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.