Akhilesh Yadav ने विवादित बयानों पर Swami Prasad Maurya को दी चेतावनी, ब्राह्मण नेताओं ने की थी शिकायत
UP Politics: उत्तर प्रदेश में राजनीति का पारा हमेशा हाई रहता है. प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान हमेशा चर्चा का केंद्र (UP Politics) बना रहता हैं. वहीं सपा नेता के ऐसे बयान की वजह से पार्टी और वोटर्स का एक बड़ा तबका नाराज नजर आता है. इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनके विवादित बयानों पर नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने सपा नेता के बयानों पर तीखा जवाब दिया, साथ ही शिकायतों पर नरेश उत्तम पटेल को निर्देश दिए हैं.
सपा प्रमुख ने स्वामी प्रसाद को चेताया
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर से प्रेस वार्ता कर रहे थे. इस दौरान उनसे स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों पर भी सवाल किया गया. इसपर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा कि सब ब्राह्मण स्वामी की शिकायत किए हैं. नरेश उत्तम पटेल से बोला है कि उसको मना करो अब ऐसा कुछ ना बोले और नेताओं को भी निर्देश दो. सोशल मीडिया पर लिखना है तो तार्किक लिखो वरना मत लिखो. दरअसल, कुछ दिनों पहले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि हिंदू धर्म एक धोखा है.
ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani ने वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम को किया संबोधित, बोले- Narendra Modi सबसे सफल पीएम
कई बार बोल चुके हैं हिंदू धर्म के खिलाफ
एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने 1995 में कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है. यह जीवन जीने की एक शैली है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी दो बार कह चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है. बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है.
ये भी पढ़ें- सुरों के बेताज बादशाह Ustad Rashid Khan ने 55 साल की उम्र में निधन, जानिए उनके मशहूर गाने
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.