UP News: लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव दोबारा शुरू कराने को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में चल रहा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा. छात्रों ने अपनी मांग को लेकर सीएम योगी से अनोखे अंदाज में गुहार लगाई. छात्रों ने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा. छात्रसंघ चुनाव बहाल करने के लिए सीएम से पत्र लिखकर अपील की. छात्रों ने पत्र में लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री जी, यूपी लखनऊ यूनिवर्सिटी में मेरिट काउंसिल पर प्रतिबंध है, कृपया छात्रसंघ चुनाव कराएं.’
छात्र लिखित आश्वासन चाहते हैं
छात्र संघ बहाली मोर्चा के बैनर तले छात्र लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 1 पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. छात्रों का कहना है कि जब तक उन्हें छात्र संघ चुनाव कराने का लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक वे अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे. छात्रों ने कहा कि पिछले एक साल से छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन हर बार केवल झूठा आश्वासन देकर उनकी मांगों को टालता रहा है.
ये भी पढ़ें- PAK Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने Pakistan को दिया 368 रनों का लक्ष्य, Warner-Marsh ने खेली शतकीय पारी.
क्या कहता है यूनिवर्सिटी प्रशासन?
वहीं, इस मामले में लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि उन्हें छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए सरकार से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं. बिना सरकारी आदेश के विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में अपनी ओर से कोई निर्णय नहीं ले सकता. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि छात्र अपना लिखित ज्ञापन दें, जिसे वे सरकार को सौंपेंगे ताकि उनकी मांगों पर विचार किया जा सके.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: Shubman Gill की जर्सी पर क्यों लगा था सोने का सिक्का? खुल गया राज