Prayagraj में DG ने परखी नैनी जेल की सुरक्षा व्यवस्था, जेलों को विकसित करने के दिए निर्देश
UP News: उत्तर प्रदेश के डीजी मंगलवार (3 अक्टूबर) को प्रयागराज जेल पहुंचे. जहां उन्होंने नैनी सेंट्रल जेल और जिला जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएन साबत ने जेल में कैदियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से समीक्षा की और जहां भी कोई कमी दिखी, उसे तुरंत दूर करने का आदेश दिया. इसके साथ ही साबत ने जेल में पुरुष कैदियों, महिला कैदियों और उनके साथ रहने वाले बच्चों के साथ बातचीत भी की.
जेल परिसर में लगाया रुद्राक्ष का पेड़
निरीक्षण के दौरान के डीजी ने नवनिर्मित जिला कारागार को बेहतर बनाने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि बंदियों के रहन-सहन, उनके खान-पान सहित उनकी सुरक्षा व्यवस्था, दवा आदि के संबंध में जो भी जरूरतें हैं, उन्हें पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जो भी छोटे-मोटे कार्य बचे हैं, उन्हें जल्द से जल्द क्रियाशील बनाया जाएगा. वहीं इस दौरान एसएन साबत ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जेल परिसर में रुद्राक्ष का पेड़ भी लगाया. इस दौरान, प्रयागराज के पुलिस आयुक्त, प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट, उप महानिरीक्षक कारागार, प्रयागराज क्षेत्र और अन्य वरिष्ठ जिला अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- चुनाव क्या-क्या कराता है! Rajasthan में निर्दलीय विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश, देखें Video
जेल को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा
बता दें कि प्रदेश में जेलों को मॉडल के रूप में विकसित बनाने पर काम किया जा रहा है. जिस पर डीजी ने कहा कि अब हर जेल को मॉडल जेल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके लिए कौशल विकास मिशन के तहत राज्य भर में सात हजार पांच सौ कैदियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. वहीं उनके कौशल प्रशिक्षण के आधार पर एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिसके आधार पर वे बैंक से ऋण ले सकते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने जेल में बंद बड़े माफियाओं और उनके गुर्गों पर बोलते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए जेल प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए जिस भी तरह के आधुनिक संसाधनों की जरूरत है, उसे पहले ही तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Parul Chaudhary ने रचा इतिहास, 5000 मी. दौड़ में स्वर्ण जीतने वाली बनी पहली भारतीय महिला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.