CM Yogi का बड़ा ऐलान, दिवाली से पहले प्रदेश की महिलाओं को मिलेगी खास सौगात

0

UP News: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) महिलाओं को दिवाली से पहले बड़ी सौगात देने वाले हैं. 28 अक्टूबर को सूबे के मुख्यमंत्री योगी जिला औरैया (Auraiya) पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा में घोषणा करते हुए कहा, कि राज्य सरकार महिला पेंशन की राशि में इजाफा करने जा रही है. इस जनसभा का आयोजन औरेया के तिरंगा मैदान में किया गया था. उन्होंने जनपद को 688 करोड़ की 145 विकास परियोजनाएं भी सौगात में प्रदान की. वर्तमान में यूपी में वृध्द महिलाओं को पेंशन के रूप में एक हजार रुपये की राशि प्रदान की है.

स्कूली छात्राओं के लिए भी किया ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत प्रदेश की स्कूली बेटियों को लाभ मिल रहा है. बेटी के जन्म लेने से स्नातक की पढ़ाई पर सरकार सालाना 15 हजार रुपए दे रही है. अब नए सत्र से धनराशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का फैसला किया गया है. बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दो यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, बैग, किताब, स्वेटर देने की व्यवस्था भी राज्य सरकार की तरफ से तय कर दी गई है. वहीं, सरकारी स्कूल में दाखिला होने पर 1,200 रुपये परिवार के अकाउंट में चले जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी

सीएम ने दी वाली की बधाई दी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि जातिवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले आमजन को विकास कार्यों से वंचित रखते थे. हमने जाति-परिवार, क्षेत्र और भाषा के नाम पर सामाजिक तानेबाने को खत्म कर दिया है. प्रदेश में विजयादशमी के दौरान शांतिपूर्वक सभी कार्यक्रम संपन्न हुए. 2017 से पहले पर्व-त्यौहारों पर आशंका के बादल मंडराते थे. उन्होंने कहा कि इस साल की दीपावली काफी शुभ होगी. दीपावली के दिन हर घर, देवस्थल पर दीपोत्सव से जुड़ेंगे. दीपोत्सव का कार्यक्रम तब तक चलना चाहिए, जब तक भगवान श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान न हो जाएं.

ये भी पढ़ें-  PAK Vs SA: क्या अंपायर की गलती से पाकिस्तान ने धोया मैच से हाथ, जानें क्या है पूरा माजरा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.