हैंडपंप चलाते ही पानी की जगह निकलती है शराब, जानिए क्या है पूरा मामला?
UP News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से अजीबो गरीब कहानी आई सामने आई है. जहाँ पर हैंडपंप से पानी की जगह शराब निकली है. इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया था. यहां पुलिस अधिकारी पंप चलाते दिखे. दरअसल, एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारा है. टीम ने जब छापा मारा तो पता चला कि जमीन के अंदर कच्ची शराब को छुपाया गया है. इसके बाद पुलिस ने हैंडपंप के सहारे शराब को निकाला.
एक्साइज डिपार्टमेंट ने मारा छापा
कहा जा रहा है कि यह मामला सदर कोतवाली के घटवार ग्राम के कबूतरा डेरा का है. यहां एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने सूचना मिलने के बाद छापा मारने पहुंची थी. इसी दौरान टीम ने मौके से 220 लीटर कच्ची शराब बरामद किया. पुलिस ने 2 हजार किलोग्राम लहान भी नष्ट किया.
शराब छुपाने का जुगाड़
इस तरीके से कच्ची शराब छुपाने की जुगार देखकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए. आरोपियों ने शराब को जमीन के नीचे छुपा रखा था. हैंडपंप का सहारा लेकर पुलिस ने शराब को बाहर निकालने का काम किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने हैंडपंप चलाकर जमीन के नीचे से शराब निकाली.
ये भी पढ़ें- MP में शिवराज सरकार पर दहाड़े Rahul Gandhi, कहा- जहां जाते हैं, नफरत फैलाते हैं
कबूतरा जाति के लोगों की शराब नीति
जिले में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का कारोबार कबूतरा जाति के लोगों द्वारा किया जाता है. ये लोग नए-नए तरीके से कच्ची शराब बनाकर छुपाते हैं. अब शराब माफिया भी इनका पैतरा आजमा कर अवैध शराब को जमीन के अंदर छुपा रहे हैं. ललितपुर में एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने इसका खुलासा किया. जमीन से शराब निकाले जाने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस अधिकारी हैंडपंप चलाते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Scotland में भारतीय उच्चायुक्त को Gurudwara में जाने से रोका, BJP नेता ने की घटना की निंदा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.