सीमा हैदर मामले में UP ATS ने जांच में किया बड़ा खुलासा, सुनकर हो जाएगा हैरान
Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर मामले में UP ATS की पूछताछ पूरी हो चुकी है। वहीं, सीमा हैदर और सचिन मीणा के वकील एपी सिंह ने कहा, कि वो इस केस को अदालत में लड़ रहे हैं। अगर सीमा हैदर सच्च बोल रही है, और सिर्फ सचिन के प्यार के लिए भारत आई है, तो उसे भारत में रहने देना चाहिए। लेकिन अगर वह दोषी साबित होती है तो उस पर आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।
सीमा हैदर का केस लड़ने वाले वकील
वकील एपी सिंह ने कहा, ”पहले सरहद पार से गोलियां आती थीं. लेकिन अब डोली आई है। लेकिन जहां तक मुझे पता है सीमा हैदर का प्यार सच्चा है। उसने नेपाल के हिंदू मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ सचिन से शादी की है। “लेकिन अगर उस पर किसी भी प्रकार का शक है, तो सीमा का लाई डिटेक्टर टेस्ट या पॉलीग्राफी टेस्ट भी करवा सकते हैं.”
CBI या RAW करें मामले की जांच
उन्होंने कहा, ”बेशक CBI या RAW द्वारा इस मामले की जांच करवा ली जानी चाहिए। लेकिन अगर सीमा पूरे मामले में निर्दोष पाई जाती है। तो फिर उसे भारत की नागरिकता भी जरूर मिल जानी चाहिए. जैसे समय-समय पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से आए लोगों को मिलती रही है। सीमा की उपर्युक्त सुरक्षा भी सुनिश्चित करवाई जानी चाहिए.”
ये भी पढ़ें: 500वें मैच में ऐतिहासिक शतक के बाद सोशल मीडिया पर छाए King Kohli, दिग्गजों ने दी बधाई
सीमा हैदर का हो चुका है तलाक
जब सीमा हैदर के वकील एपी सिंह से पूछा गया, कि क्या आपके पास सीमा-सचिन की शादी का कोई प्रमाण पत्र है? तो उन्होंने कहा ‘हां’ मेरे पास उनकी शादी की फोटो हैं और मैं उन्हें जरूर कोर्ट में दिखाऊंगा’। दूसरा सवाल, कि क्या शादीशुदा होते हुए भी सीमा का दूसरी शादी करना जायज है? क्या ये कदम हिंदू मैरिज एक्ट के खिलाफ नहीं है? इस पर वकील एपी सिंह ने कहा, ”सीमा हैदर का 4 साल पहले गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है” ये बात खुद सीमा ने मुझे बताई है, कि गुलाम हैदर ने उसे तीन तलाक बोलकर दिया था। “गुलाम हैदर से सीमा ने वो शब्द सुने और उसे मान भी लिया. इसलिए दोनों के बीच तलाक हो चुका है.”
ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।