Union Budget 2024 India: कहां और कैसै तैयार होता है Union Budget? किसी को नहीं मिलती बाहर या अंदर जाने की अनुमति

0

Union Budget 2024 India: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट प्रस्तुत करने जा रही हैं। यह वित्त मंत्री के रूप में उनका लगातार सातवां अवसर है जब वे संसद में बजट पेश करेंगी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बजट कैसे और कहां तैयार किया जाता है? इसकी प्रिंटिंग प्रक्रिया क्या होती है और इसके लिए सुरक्षा के उपाय क्या हैं? तो आइए आज इन सवालों के जवाब जानने का प्रयास करते हैं।

कैसे तैयार होता है यूनियन बजट?

देश का बजट बहुत ही गोपनीय तरीके से तैयार किया जाता है। इसके दस्तावेज बनाने के दौरान इसमें शामिल अधिकारी और कर्मचारी एक चाक चौबंद व्यवस्था में रहते हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि संसद में बजट पेश होने से 10 दिन पहले ये अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह दुनिया से दूरी बना लेते हैं। दरअसल, जो अधिकारी और कर्मचारी बजट तैयार करते हैं, वे अपने घर और आस-पास के सभी लोगों से इस दौरान संपर्क नहीं रखते।

इस समय वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक में एक लॉकडाउन जैसा माहौल बन जाता है। स्पष्ट रूप से कहा जाए तो बजट पेश होने के 10 दिन तक ये कर्मचारी पूरी तरह से डिस्कनेक्ट रहकर बजट तैयार करते हैं। इस दौरान सिर्फ वित्त मंत्री के बेहद करीबी और विश्वसनीय अधिकारियों को ही घर जाने की अनुमति मिलती है।

कहां तैयार किया जाता है बजट? 

हर साल बजट दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित मंत्रालय के कार्यालय में तैयार किया जाता है 1950 तक बजट दस्तावेज की छपाई राष्ट्रपति भवन में स्थित प्रेस में होती थी, लेकिन एक बार वहां से बजट का कुछ हिस्सा लीक हो गया। इसके बाद से, 1980 से बजट की छपाई नॉर्थ ब्लॉक में स्थित प्रेस में की जा रही है। यह एक बेहद गोपनीय दस्तावेज होता है, इसलिए बजट तैयार करने से पहले ही नॉर्थ ब्लॉक में किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी लगा दी जाती है।

बजट तैयार करने से पहले एक ब्लू शीट रखी जाती हैजिसमें प्रमुख आर्थिक डाटा होता है। इसी के आधार पर बजट को तैयार किया जाता है इस बजट शीट को वित्त मंत्री भी बाहर नहीं ले जा सकते और इसकी पूरी जिम्मेदारी मंत्रालय के संयुक्त सचिव के पास होती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.