Uniform Civil Code: मायावती ने किया यूसीसी का समर्थन, लेकिन सरकार के सामने रखी ये शर्त
Uniform Civil Code: देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बवाल जारी है. जहां विपक्ष में बैठी कई सरकार इस बिल का विरोध कर रही है. वहीं कुछ सरकार ने इसका समर्थन किया है. रविवार को इसके समर्थन की सूची में एक नया नाम जुड़ गया है. बता दें, बसपा सुप्रिमो मायावती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन किया है. पूर्व सीएम ने लखनऊ में बयान जारी कर इस पर पार्टी का पक्ष रखा है. उनका मानना है कि यूसीसी एक ऐसा मुद्दा है जिसे लोगों पर जबरन थोपना गलत है.
मायावती ने किया UCC का समर्थन
बीएसपी चीफ मायावती ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमारी पार्टी यूसीसी का विरोध नहीं करती लेकिन इसे लोगों पर जबरन नहीं थोपा जाना चाहिए. वह कहती हैं कि बाबा साहेब का सविंधान हमें इस चीज के इजाजत नहीं देता कि हम किसी के अधिकारों का हनन करें. हमारा मानना है कि इस बिल को आम सहमति से अमल में लाएं.
पूर्व सीएम ने बीजेपी को दी सलाह
मायावती ने आगे कहा कि लोगों में जागरुकता का होना बहुत जरुरी है. हम देश में यूसीसी को लागू करने के विरोध में नहीं है, बल्कि हमारी पार्टी बीजेपी के इसे देश में लागू करने के तौर तरीकों से सहमत नहीं है. पूर्व सीएम का कहना है इसमें धार्मिक पक्षपात नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा है तो हमारी पार्टी इसका विरोध करेगी. सरकार को इस समय महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों के बारे में भी सोचना चाहिए.