Uniform Civil Code: इन दिनों समान नागरिक सहिंता कानून को लेकर हर तरफ चर्चाएं जारी हैं। जिसमें विभिन्न सियासी पार्टियां भी अपना-अपना रूख स्पष्ट कर रही हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व महासचिव तथा दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं। गुलाम नबी आजाद ने कहा, कि समान नागरिक संहिता कानून को लागू करना धारा 370 को निरस्त करने से आसान नहीं होगा। क्योंकि इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल है। और सभी की अपनी अलग सामाजिक मान्यताएं हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आजाद ने कहा कि इस कानून को लागू करने के लिए केंद्र सरकार को गहन मंथन की आवश्यकता हैं.
कांग्रेस से अलग होकर बनाई अलग पार्टी
गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल 2022 में कांग्रेस पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी “प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी” का गठन 26 सितंबर 2022 को किया था। गुलाम नबी आजाद को भारतीय राजनीति में लगभग 40 सालों से भी अधिक वक्त का अनुभव हैं। वह कांग्रेस पार्टी से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनाए गए। PDAP पार्टी के अध्यक्ष आजाद ने कहा, कि धारा 370 को केंद्र सरकार ने आसानी से निरस्त कर दिया था। क्योंकि यह एक राज्य विशेष का मामला था. लेकिन UCC को लागू करने का मामला सभी धर्मों का हैं। जिसमें हिंदू, मुस्लिम के अलावा जैन,सिक्ख,पारसी,ईसाई सभी धर्मों का सवाल हैं।
दिल्ली सिख गुरूद्वारा कमेटी करेगी सरकार से मुलाकात
दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा, कि केंद्र सरकार ने अभी यूसीसी का मसौदा तैयार नहीं किया हैं। जिस पर विचार करके समर्थन या विरोध प्रदर्शन किया जा सकें। गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी की एक टीम केंद्र सरकार से मुलाकात करेगी। जिससे यूसीसी मामले के बारे में बातचीत की जा सकें।