Uniform Civil Code: संसद में पेश हो सकता है UCC बिल, विपक्षी खेमे में बढ़ी हलचल

0

Uniform Civil Code Bill: भारत की राजनीति इन दिनों यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code Bill) की चर्चा जोरों पर है. शुक्रवार को इस कड़ी में नई खबर सामने आ रही है. जहां इस बिल को संसद के मानसून सत्र में पेश करने की बात हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार मानसून सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड का प्रस्ताव पेश कर सकती है. बता दें, मानसून सत्र की शुरूआत जुलाई में होने वाली है जिसे लेकर अंतिम फैसला कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स की बैठक में होगा

UCC बिल की संसद में एंट्री !

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल (Uniform Civil Code Bill) केंद्र सरकार जल्द ही संसद में पेश कर सकती है. जिस पर संसद की स्थायी समिति चर्चा करेगी. UCC की संसद में एंट्री से सियासी बवाल मचना तय है. बता दें, कई राजनीतिक पार्टियां इसका विरोध कर रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने इसका समर्थन किया है. पीएम मोदी के हाल ही में यूसीसी पर दिए बयान से कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल लगातार हमलावर हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने UCC को लेकर कहा था कि मुस्लिमों को भड़काया जा रहा है.

इस दिन शुरू हो सकता है मानसून सत्र

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मानसून सत्र की शुरुआत जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू होने की संभावना है. वहीं इसके पहले सत्र की शुरुआत 10 जुलाई से हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) की बैठक जुलाई महीने की शुरुआत में हो सकती है. इस बैठक में मानसून सत्र की तारीखों को लेकर फैसला किया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीसीपीए की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.