Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड का सच, जेल में बैठकर की हत्या की प्लानिंग, जाने पूरा मामला !
योगी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में लिप्त आरोपी की लिस्ट तैयार कर ली है. यूपी पुलिस ने सीसीटीवी में कैद सभी चहरों की शिनाख्त कर ली है. जिसमें से एक अतीक अहमद का बेटा असद भी शामिल है. वहीं अतीक की पत्नी का कभी ड्राइवर रहा साबिर है. और तीसरा गुड्डू मुस्लिम शामिल है. जो कई सालों से अतीक के लिए काम करता है.
Umesh Pal Case: योगी (CM Yogi) पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में लिप्त आरोपी की लिस्ट तैयार कर ली है. यूपी पुलिस ने सीसीटीवी में कैद सभी चहरों की शिनाख्त कर ली है. जिसमें से एक अतीक अहमद (Atique Ahmed) का बेटा असद (Asad) भी शामिल है. वहीं अतीक (Atique Ahmed) की पत्नी का कभी ड्राइवर रहा साबिर है. और तीसरा गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) शामिल है. जो कई सालों से अतीक के लिए काम करता है.
उमेश पाल हत्याकांड का काला सच !
मामले पर पुलिस ने साफ कर दिय है कि उमेश पाल हत्या पीछे अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके लोग हैं. वहीं हत्या को अंजाम इसलिए दिया गया क्योंकि उमेश पाल 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal) का गवाह था.
ऐसे की उमेश पाल की हत्या
आपको बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल प्रयागराज कोर्ट (Prayagraj Court) में गवाही दी थी. जिसके बाद वे घर लौट रहा था. जब उनकी कार गली में पहुंची और वे कार से उतरे तो अचान हर जगह से गोलिया चलने लगी. जिससे बचने के लिए उमेश पाल (Umesh Pal) गली में दौड़े. इस दौरना उनके गनर को गोली लग गई. जिसमें वे घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा
हत्याकांड में अतीक का हाथ !
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के तार अतीक अहमद (Atique Ahmed), और अशरफ (Ashraf) से जुड़े है. दोनों इस समय जेल में बंद है. अतीक (Atique Ahmed) अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है तो वहीं भाई अशरफ बरेली जेल में बंद है.
मुठभेड़ में मारा गया अरबाज
पुलिस ने सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में शामिल एक आरोपी को एंकाउंटर (Encounter) में ढेर कर दिया गया है. आपको बता दें कि अरबाज उमेशपाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के दौरान क्रेटा कार को चला रहा था.