ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी, कहा खुलेंगे सब राज़

0

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विशाल रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी लगातार कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी सोमवार को ओडिशा पहुंचे, उन्होंने ओडिशा पहुंच कर जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किया. इस दौरान आईआईएम मोदी ने जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की चाभी का मुद्दा भी उठाया, पीएम मोदी ने कहा की जैसे ही भाजपा की सरकार आएगी इस मसले का पर्दाफाश होगा.

क्या बोले पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ”BJD सरकार में महाप्रभु जगन्नाथ जी का मंदिर भी सुरक्षित नहीं बचा है. पिछले 6 सालों से श्री रत्न भंडार की चाबी का कोई पता नहीं है और इसके जिम्मेदार बीजेडी सरकार और मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करने वाले लोग हैं. लोग तो ये भी कहते हैं कि रत्न भंडार की चाबी तमिलनाडु चली गई है. ओडिशा की जनता जानना चाहती है कि जो जांच हुई थी उसकी रिपोर्ट में ऐसा क्या है कि बीजेडी ने वह रिपोर्ट ही दबा दी और अब बीजेडी की खामोशी से जनता का शक गहरा रहा है. ओडिशा में बीजेपी सरकार बनते ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.”

पूरी में किया प्रचार

बता दें पीएम मोदी ओडिशा के पूरी पहुंचे थे, इस दौरान पीएम मोदी ने पूरी से लोकसभा सांसद उम्मीदवार संबित पात्रा केे पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विशाल रोड शो भी किया. पीएम मोदी को देखने के लिए भरी संख्या में लोग वहां आए थे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.