इंदौर में आदिवासी महिला से किया रेप, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की आरोपी की तलाश
इंदौर में आदिवासी महिला से किया रेप, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की आरोपी की तलाश
Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने आदिवासी महिला को 6 महीने तक बंधक बनाकर रखा। महिला को बंधक बनाकर शख्स ने लगातार उसका शारीरिक शोषण किया। मौका देखकर महिला उस व्यक्ति के चंगुल से बचकर जान बचाकर भागने में कामयाब रही। वहां से निकलने के बाद महिला इंदौर के किशनगंज थाने पहुंची। जहां उसने अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जान से मारने की धमकी देकर किया अगवा
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया, कि आरोपी ने महिला के पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर करीब 6 महीने पहले अगवा कर लिया था। जिसके बाद आरोपी उसे जंगलों में ले गया। और उसे बंधक बना लिया। बीते दिन महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस थाना इंचार्ज कुलदीप खत्री ने कहा, कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी आदिवासियों के खिलाफ इस तरीके की घटनाएं सामने आई हैं।
ये भी पढ़ें: तेलंगाना के सीएम KCR का बड़ा बयान, कहा- ‘न तो NDA के साथ, न ही I.N.D.I.A के साथ’
चुनावी माहौल में बन सकते हैं मुद्दे
बीते दिनों मध्यप्रदेश के सिधी में एक आदिवासी पुरूष पर भी भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा पेशाब करने की घटना सामने आई थी। 2023 के अंत तक मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। गौरतलब है, कि ऐसे मुद्दे मध्यप्रदेश की राजनीति को प्रभावित कर सकते हैं। पिछले दिनों हुई घटना के समय भी जबरदस्त सियासी संग्राम देखने को मिला था। ऐसे में आदिवासी समुदाय के खिलाफ आई इस तरह की घटना से विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी को सत्ताधारी बीजेपी को घेरने का अनुकूल समय आ चुका है।
ये भी पढ़ें: सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.