बिना डॉक्टर के ऐसे करें Dengue का इलाज, अपनाएं बचाव के ये आसान तरीके

0

Dengue: मानसून का मौसम आते ही डेंगू का आतंक फैलने लगता है. मौजूदा समय में सबसे ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. दरअसल, देशभर में हर साल डेंगू से हजारों लोगों की मौत हो जाती है. डेंगू एक ऐसी बीमारी है जो आपकी जान भी ले सकती है. ऐसे में इससे बचना बहुत जरूरी है. इसी कड़ी में हम आपको बता दें कि डेंगू मच्छरों से फैलने वाला एक वायरल संक्रमण है. डेंगू के कारण व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है क्योंकि डेंगू बुखार के कारण हड्डियों में बहुत दर्द होता है और वे कमजोर हो जाती हैं.

डेंगू के लक्षण

ऐसे में अगर हम डेंगू के लक्षणों की बात करें तो डेंगू के कारण व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, उल्टी, मतली, आंखों में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते, सूजन की समस्या होती है. ग्रंथियाँ. इसके साथ ही डेंगू बुखार में खून में प्लेटलेट्स की संख्या भी काफी कम हो जाती है. ऐसे में आपको बता दें कि, प्लेटलेट काउंट कम होने से पेट में दर्द, बार-बार उल्टी आना, मल या उल्टी में खून आना, त्वचा के नीचे खून आना, सांस लेने में दिक्कत, थकान महसूस होना भी होता है.

मरीज को कब अस्पताल में भर्ती करना है

इसी कड़ी में हम आपको बता दें कि कुछ लोगों का सवाल है कि क्या बिना अस्पताल में भर्ती हुए डेंगू ठीक हो सकता है, तो इस सवाल का जवाब देते हुए हेल्थ एक्सपोर्ट का कहना है कि डेंगू बुखार से पीड़ित हर मरीज का इलाज अलग हो सकता है. डेंगू के कारण कुछ मरीजों में लक्षण गंभीर होते हैं, जबकि कुछ मरीजों में लक्षण हल्के होते हैं. इस बीमारी में लक्षणों के आधार पर डॉक्टर मरीज को इलाज की सलाह देते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि जब मरीज को बुखार, जोड़ों में दर्द, थकान, चलने में दिक्कत, उल्टी जैसी समस्याएं होने लगती हैं तो इसे डेंगू का गंभीर रूप माना जाता है. ऐसा होने पर मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Actress Jaya Prada खायेंगी जेल की हवा, चेन्नई कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला!

ऐसे करें सेव

ऐसे में आपको बता दें कि, डेंगू एक संक्रामक बीमारी है जो मच्छरों से इंसानों में फैलती है. ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए हमें कुछ बचाव के तरीके अपनाने होंगे. इसके लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, शाम के समय घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लें, शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनें, अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें, पानी को एक जगह इकट्ठा न होने दें. दे दो, कूलर का पानी बदलते रहो. इसके साथ ही पानी को ढककर रखें.

ये भी पढ़ें- COVID ने बर्बाद कर दी Rani Mukerji की जिंदगी, एक्ट्रेस ने 3 साल बाद किया गर्भपात का खुलासा!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.