नौकरी से निकालें जाने पर Supreme Court पहुंची ट्रांसजेंडर शिक्षिका, अदालत ने यूपी, गुजरात, केंद्र सरकार को भेजा नोटिस
Trans Woman Teacher Sacked: गुजरात और उत्तर प्रदेश में ट्रांसजेंडर महिला शिक्षिका की लैंगिक पहचान सामने आने के बाद उसे सेवा से हटा दिया गया था. जिसके बाद महिला शिक्षक ने सुप्रीम कोर्ट में इस कार्रवाई के खिलाफ याचिका लगाई है. वहीं याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने के लिए मंगलवार (2 जनवरी) को सहमत हो गया. बता दें कि उस की सेवा गुजरात और उत्तर प्रदेश के अगल-अलग निजी स्कूलों ने उसकी लैंगिक पहचान उजागर होने के बाद समाप्त कर दी थी. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़,न्यायाधीश जे बी परदीवला और न्यायाधीश मनोज मिश्रा की बेंच ने याचिका पर केंद्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी किया है.
सर्वोच्च न्यायालय ने जारी किया नोटिस
बता दें कि ट्रांसजेंडर महिला के याचिका पर सुनवाई के बाद तीन जजों की पीठ ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि हम देखेंगे कि इस मामले में हम क्या कर सकते हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के जामनगर स्थित स्कूल के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के खीरी स्थित एक अन्य निजी स्कूल के अध्यक्ष से भी जवाब मांगा है. बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ता की शिकायत यह है कि उसकी लैंगिक पहचान उजागर होने के बाद उत्तर प्रदेश और गुजरात के स्कूलों में उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं. याचिकाकर्ता का कहना है कि वह दो अलग-अलग उच्च न्यायालयों में अपनी शिकायत के लिए नहीं जा सकतीं.
ये भी पढ़ें- Fatima Sana Shaikh संग रील लाइफ में इश्क लड़ाएंगे Vijay Varma, मनीष मल्होत्रा ने किया खुलासा
मौलिक अधिकारों की ट्रांसजेंडर ने की मांग
समाचार एजेंसी के अनुसार याचिका पर पीठ चार सप्ताह बाद सुनवाई करेगी. ट्रांसजेंडर महिला की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक स्कूल की ओर से उनकी मुवक्किल को नियुक्ति पत्र दिया गया था. उनको हटाए जाने से पहले उन्होंने छह दिन तक सेवा भी दी थी. जैसे ही पता चला कि वह ट्रांसजेंडर हैं, उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. वकील ने आगे कहा कि गुजरात के स्कूल की ओर से भी नियुक्ति पत्र दिया गया. परंतु मुवक्किल की लैंगिक पहचान उजागर होने के बाद उन्हें कार्य शुरू नहीं करने दिया गया. वहीं याचिकाकर्ता ने सर्वोच्च न्यायलय में आवेदन कर अपने मौलिक अधिकारों की बहाली की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Elon Musk ने लोगों के लिए सस्ता किया X का सब्सक्रिप्शन, जानिए अब कितना देना होगा चार्ज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.