Toyota की नई कार, किफायती कीमत और शानदार फीचर्स होने वाली लांच

0

Toyota Urban Cruiser Taisor: भारतीय कार बाजार में मिड सेगमेंट एसयूवी और सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की काफी डिमांड है. इसी सिलसिले में टोयोटा भारत में अपनी नई कार Taisor को लॉन्च करने पर काम कर रही है. यह कार 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध होने की उम्मीद है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज मिलेगा. हाल ही में इसकी कैमोफ्लाज टेस्टिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

टोयोटा की एक कूपे कार होगी

टोयोटा इस कार का लंबे समय से इंतजार कर रहा था. हाल ही में कंपनी ने अपनी अर्बन क्रूजर हाईराइडर को दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च किया है. जिसके चलते अब भारत में नई कार की उम्मीद बढ़ गई है. फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार को भारत में साल 2024 में लॉन्च करेगी. जानकारी के मुताबिक, टोयोटा के एसयूवी सेगमेंट में यह एक कूप कार होगी, जिसमें राइडर के सफर के लिए आरामदायक सीट साइज और लग्जरी फीचर्स होंगे. बताया जा रहा है कि यह नई कार मारुति फ्रंटेक्स पर आधारित होगी. इससे पहले भी टोयोटा और मारुति एक-दूसरे के साथ मिलकर बाजार में गाड़ियां उतार चुकी हैं. यह बाजार में बंद हो चुकी टोयोटा यारिस क्रॉस की जगह ले सकती है.

ये भी पढ़ें- PM Modi-CM Yogi को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स मुंबई से गिरफ्तार, दाऊद इब्राहिम ने दी थी सुपारी!

कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा अर्बन क्रूजर टैजर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. इसमें टर्बो इंजन का भी विकल्प मिलेगा. कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. यह कार मल्टी-स्पोक डिज़ाइन अलॉय व्हील, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस कनेक्टिविटी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आएगी. कार में लगा टर्बो इंजन 110ps की पावर और 148 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

ये भी पढ़ें- लखनऊ छोड़ इस टीम में शामिल हुए Gautam Gambhir, IPL 2024 में फिर बनाएंगे टीम को चैंपियन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.