Monsoon Update: देश में मूसलाधार बारिश बनी आफत, राज्यों में बाढ़ जैसे हालात, 13 लोगों की गई जान
Monsoon Update: भारत में इन दिनों मानसून की दस्तक लोगों पर भारी पड़ रही है. भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश का कहर उत्तर से लेकर पश्चिम तक देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक 153 मिमी बारिश दर्ज की गई है. आलम यह है कि दिल्ली में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गलियों में कीचड़ जमा हो गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात
बारिश के कारण ये हालात सिर्फ दिल्ली में ही नहीं हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते इन राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी भारी बारिश के कारण सेना के दो जवान नदी में बह गए हैं. बता दें बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में 4, जम्मू में 2 और हिमाचल में 5 लोगों की मौत हो गई है. खबर है कि बारिश के कारण अब तक कुल 13 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
#WATCH | Himachal Pradesh: Several cars washed away in floods caused by heavy rainfall in the Kasol area of Kullu
(Source: Video shot by locals, confirmed by Police) pic.twitter.com/61WsXg08QN
— ANI (@ANI) July 9, 2023
10 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हो रहा है. आईएमडी का कहना है कि अगले दो दिनों तक देशभर में इसी तरह बारिश जारी रहेगी. इस दौरान कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने 10 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.