आसमान छू रही टमाटर की कीमतों के बीच भारत के इस राज्य में मिल रहा हैं, सिर्फ 20 रूपये किलो के भाव से टमाटर

0

Tomato Prices Hike: देशभर में आमजन की जरूरत की वस्तुओं की कीमतों के बाद पिछले कुछ दिनों से टमाटर की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। अभी हाल यह है कि टमाटर की कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर हैं। और देश के ज्यादातर शहरों में 100 रुपये प्रति किलो से भी ऊपर बिक रहा है. लेकिन अब हम बात करेंगे एक ऐसे राज्य की जहां टमाटर मात्र 20 रूपये किलो के भाव से बिक रहा हैं।

 

तमिलनाडू में बिका 20 रूपये किलो टमाटर

 

जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय उपमहाद्वीप के तमिलनाडू राज्य की। दक्षिण भारत के तमिलनाडू के कडलोर में एक दुकानदार ने अपने ग्राहकों के लिए 20 रूपये प्रतिकिलो टमाटर खरीदने का ऑफर निकाला। लिहाजा ऐसा ऑफर देखकर ग्राहकों की भीड़ लगना लाजमी था। लेकिन दुकानदार के ऑफर की एक शर्त यह थी। कि एक ग्राहक केवल एक ही बार टमाटर खरीद सकता हैं। और वह केवल एक किलोग्राम टमाटर ही खरीद सकेंगे।

 

40 रूपये प्रतिकिलो पर उठाया नुकसान

 

दुकानदार ने बताया, कि उसने 60 रूपये किलो के हिसाब थोक विक्रेता से टमाटर खरीदा था। लेकिन उसकी दुकान के स्थापना दिवस की सालगिरह अवसर पर अपने ग्राहकों को यह ऑफर दिया। मीडिया रिपोर्टस  के अनुसार, यह ऑफर डी राजेश नाम के 38 वर्षीय दुकानदार जो  सेल्लाकुप्पम इलाके में DR Vegetables& Onions नाम से सब्जियों की दुकान चलाते हैं. उन्होंने कर्नाटक के बेंगलोर से 60 रुपये किलो के भाव में 550 किलो टमाटर थोक के भाव में खरीदा था। डी राजेश ने ग्राहकों को महज 20 रुपये किलो के भाव में टमाटर दिया. इस तरह उन्हें हर किलो पर 40 रुपये का घाटा उठाना पड़ गया. डी राजेश ने कहा कि अनोखा ऑफर उसने अपनी  DR Vegetables& Onions दुकान के चार साल पूरे होने के मौके पर दिया.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.