आज से 90 रूपये प्रति किलोग्राम से मिलेगा टमाटर, NCCF और नेफेड को केंद्र सरकार का आदेश
Tomato Prices hike: पिछले कुछ दिनों से आसमान छू रही टमाटर की कीमतों से अब कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। टमाटर का मूल्य रिकॉर्ड 200 रुपये प्रति किलो पर पहुंचने के बाद अब आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने साहसिक कदम उठाया हैं। आज से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ देश के अन्य शहरों में 90 रुपये प्रति किलो के रेट पर ग्राहकों तक टमाटर सप्लाई करेगा। घटी हुई कीमतों के आधार पर मोबाइल वैन के जरिये टमाटर की बिक्री शुरू की जाएगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक नोएडा में रजनीगंधा चौक स्थित एनसीसीएफ ऑफिस में और ग्रेटर नोएडा व अन्य स्थानों पर मोबाइल वैनों से टमाटर की बिक्री की जाएगी.
220 रूपये के पार पहुंचा टमाटर
राजधानी दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों जिनमें कानपुर, लखनऊ, जयपुर, मुंबई, चंडीगढ़ में टमाटर की कीमतें 220 रुपये तक पहुंच गई। सहकारी समितियों NCCF और नेफेड को केंद्र सरकार की और से टमाटर बेचने का निर्देश प्राप्त हुआ हैं। दरअसल, देश के कई हिस्सों में इस प्रमुख सब्जी की रिटेल प्राइस 220 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, ‘NCCF 90 रुपये प्रति किलो की दर ससे आम लोगों के लिए टमाटर बेचना शुरू कर रहा है। उन्होंने बताया, कि टमाटर उत्पादक केंद्रों से पर्याप्त मात्रा में टमाटर की खरीद की गई है।
केंद्र सरकार उठा रही हैं 30% घाटा
केंद्र सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग ने 120-130 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से टमाटर की खरीद की हैं। और ग्राहकों तक 90 रूपये प्रतिकिलो के रेट से खुदरा मूल्य पर बिक्री की जाएगी। ऐसे में होने वाले 30 से 40 रूपये प्रतिकिलो के घाटे को केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।