TMKOC के डायरेक्टर पर लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट केस पर आया जजमेंट, क्या बच पाएंगे?

0

TMKOC Director: घर घर मैं चलने वाला सबका पसंदीदा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’. इस शो ने पूरे देश भर को हसाया है, इसमें काम करने वाले एक्टर/एक्ट्रेस आज भी इन किरदारों के नाम से जाने जाते है. यह शो ने सोशल मीडिया पर किसी किसी वजह से सुर्खिया बटोरता ही रहता है, चाहे वो इसपर बनने वाले मेम्स हो या कुछ और. बता दे की कुछ दिनों पहले शो के किरदार बबीता जी और टप्पू की सगाई हुई है. जल्द ही यह शादी भी करने वाले है.एक खबर सामने आ रही है की इस शो की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने इस शो के डायरेक्टर असित कुमार मोदी एक कैसे दर्ज किया था, जिसकी कोर्ट से सुनवाई आ चुकी है.

क्या हुई केस पर सुनवाई?

TMKOC फेम एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने इस शो के डायरेक्टर असित कुमार मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज किया था. आज एक साल बाद इस केस की सुनवाई का कोर्ट से वर्डिक्ट आ चुका है. ऐसी खबरे आ रहीं है की इस केस को जेनिफर ने असित के खिलाफ जीत लिया है. कोर्ट के अनुसार जेनिफर इस केस में सही साबित होती है. इसकी भरपाई के लिए कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए असित को लाखों में जुर्माना भरना होगा और जेनिफर के सारे पैसे 10 परसेंट में ब्याज से चुकाने होंगे. जेनिफर कोर्ट के इस फैसले से बिलकुल भी खुश नही है.

ये भी पढ़ें:- बोल्ड लुक छोड़ संस्कारी कन्या बनी Nora fatehi, शेयर की तस्वीरे

नहीं मिला इंसाफ

कोर्ट के इस फैसले से बिलकुल भी खुश नही है जेनिफर. उन्होंने बताया की “कोर्ट के इस फैसले को आए हुए 40 दिन बीत चुके है. असित ने उन्हें मना किया था की वो कोर्ट के इस फैसले के बारे में मीडिया से कोई बातचीत न करे. उन्होंने इस बारे में किसी से बात नही की थी. 40 दिन होगी है लेकिन उन्हें अभी तक भी उन्हें पैसे नही मिले. और वो पैसे उनके हक के थे जो की वो डिजर्व करती थी. कोर्ट ने उनकी बात एक साल बाद सुनी.” यह सारी बाते जेनिफर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताती थी.

 

ये भी पढ़ें:- Ankita Lokhande ने फ्री में की रणदीप हुड्डा की ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’, क्यों नहीं लिए पैसे?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.