Mahua Moitra: भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर जमकर हमला बोला है। निशिकांत दुबे ने कहा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया है कि मुंबई के एक बिजनेस बिजनेसमैन के कहने पर महुआ मोइत्रा ने सदन में सवाल पूछे है. इसके लिए टीएमसी सांसद को कैश और गिफ्ट मिले. भाजपा नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने उनको इसके बाबत सबूत भी दिए हैं.
महुआ मोइत्रा ने संसद में क्या सवाल पूछे?
दरअसल भाजपा नेता निशिकांत दुबे का कहना है कि महुआ मोइत्रा ने पिछले कुछ समय से संसद में 61 सवाल पूछे. इनमें से 50 सवाल ऐसे पूछे, जो बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी और उनकी कंपनी के हित के लिए थे. भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि ये मामला बेहद गंभीर है. टीएमसी सांसद ने बिजमेन मैन को फायदा पहुचाने के लिए किया गया। निशिकांत दुबे ने कहा कि महुआ मोइत्रा अक्सर सदन में हंगामा करती हैं. जिससे लोकसभा की कार्यवाही हमेशा बाधित होती है. भाजपा सांसद ने ये भी बताया कि ये मामला 12 दिसंबर 2005 के ‘कैश फॉर क्वेरी’ प्रकरण की याद दिलाता है. इसमें 11 सांसदों की सदस्यता चली गई थी.
ये भी पढ़ें- हमारी सेना बंधकों को वापस लाने का हर प्रयास कर रही, इजरायली अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने किया दावा
लोकसभा की सदस्यता सस्पेंड करने की मांग
भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में इस मामले में एक जांच कमेटी बनाएं जाने की मांग की है. उन्होंने कहा टीएमसी सांसद ने कहा बिजनेस मैन से पैसा लेकर सदन का अपमान किया है। इसकी जांच कराई जानी चाहिए। इसके साथ निशिकांत दुबे ने कहा कि जबतक जांच नहीं हो जाती तबतक महूआ मोइत्रा को लोकसभा की सदस्यता से सदस्यता को सस्पेंड करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच में ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के Udhayanidhi, भाजपा ने कहा- नफरती डेंगू मच्छर बाहर निकला…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.