RapidX ट्रेन के उद्घाटन से पहले PM के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, घरों से बाहर झांकने की इजाजत नहीं

0

RapidX Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में देश की पहली रैपिड रेल प्रणाली का उद्घाटन करेंगे. रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन के मद्देनजर गाजियाबाद में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के सभी इंतजाम अंतिम चरण में हैं. उद्घाटन समारोह के लिए जहां 5,000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे, वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेना शुरू कर दिया है.

घरों से बाहर झांकने की इजाजत नहीं

प्रधानमंत्री की सभा के दौरान आसपास के निवासी अपने घरों से बाहर भी नहीं झांक सकेंगे. साथ ही सभी की छतों और बालकनी पर भी पुलिस के जवान कड़ी नजर रखेंगे.  खबर है कि इस पूरे कार्यक्रम में  5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी की  तैनात रहेगी. इसके अलावा अर्धसैनिक बल, एसपीजी कमांडो और एनएसजी कमांडो भी बड़ी संख्या में तैनात किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- शादी का जोड़ा पहनकर नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची Alia Bhatt, फिल्म ‘गंगूबाई’ के लिए मिला सम्मान

पुलिस ने स्थानीय लोगों को सूचना दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने जनसभा स्थल के पास खाली पड़े अपार्टमेंटों की जानकारी जुटाई है. पुलिस उपरोक्त सभी खाली अपार्टमेंटों की निगरानी कर रही है. कार्यक्रम समाप्त होने तक उक्त सभी अपार्टमेंट पुलिस की कड़ी निगरानी में रहेंगे.  बता दें कि 20 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री साहिबाबाद पहुंच जाएंगे। यहां से वह ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

ये भी पढ़ें-  Rohit-Kohli में तुलना करते हुए Ponting का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया ट्रॉफी जीतने का असली हकदार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.