हरी मिर्च का ये अचार हर खाने का बढ़ाएगा स्वाद, रेसिपी करें ट्राई

0
भारतीय भोजन में अचार का अपना महत्व होता है। लेकिन जब बात इसे बनाने की आती है तो कहते हैं कि इसमें बहुत समय लगता है। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए हरी मिर्च का अचार बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो मिनटों में तैयार जो जाता है। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

– 200 ग्राम हरी मिर्च
– 2 चम्मच राई
– डेढ़ चम्मच सौंफ
– एक चम्मच मेथी दाना
– तीन चौथाई कप दही
– थोड़ा सा हल्दी पाउडर
– आधा चम्मच शक्कर
– एक चम्मच नींबू का रस
– एक चम्मच तेल
– नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

हरी मिर्च का अचार बनाने के लिए पहले एक चम्मच सरसों, एक चम्मच सौंफ, मेथी दाना को अच्छे से भून लें और मिक्सी में बारीक पीस लें। अब हरी मिर्च को धोकर सुखा कर कूंट लें।
एक पैन में तेल गर्म कर उसमें बचा हुआ सरसों और मेथी का दाना डालकर तड़का लगाएं। जब ये भुन जाए तो इसमें कुटी हुई हरी मिर्च डालें। ध्यान रहे हरी मिर्च को बहुत सारा महीन नहीं करना है। केवल उसको कूटकर टुकड़ों में बांटना है। पैन में इसे सॉफ्ट होने तक पकाएं। हल्दी पाउडर मिलाएं।
एक पैन में दही, नमक और चीनी डालकर मिक्स करें। पाउडर बनाए सारे मसाले को इसमें मिला दें और इसे तबतक पकाएं जब तक कि पानी सूख ना जाए। ठंडा होने पर नींबू का रस डालें। तैयार है आपका हरी मिर्च का अचार। इसे तीन हफ्ते तक बिना खराब हुए खाया जा सकता है।
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.