मोदी सरकार के खिलाफ बंगाल में होगा विशाल प्रदर्शन, CM ममता बनर्जी का ऐलान

0

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 6 अगस्त को राज्य में केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन होगा. मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि राज्य में सभी मदरसों का रजिस्ट्रेशन हो इसके लिए एक सर्वे चलाया जायेगा, जिन मदरसों का भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, वो इसमें हिस्सा लेकर रजिस्टर करवा सकते है. छुट्टियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि शब-ए-बारात और करणी पूजा की पूरे दिन की छुट्टी होगी, इसके साथ ही सबसे अधिक छुट्टियों वाला राज्य बन जायेगा पश्चीम बंगाल।

मदरसों के रजिस्ट्रेशन को लेकर ममता का बयान

पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी ने मदरसों के ऊपर बात करते हुए कहा कि मदरसों को लेकर एक सर्वे कराया जायेगा, जो भी मदरसे रजिस्टर नहीं है वो करवा सकते है. इससे सरकार को फायदा मिलेगा, जिसके बाद मुस्लिम लड़के-लड़कियां को सरकार के हर योजना के लाफ के साथ नौकरी और बाकि योजनाओ में लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार के ऊपर हमला करते हुए ममता ने कहा कि राज्य में 6 अगस्त को दोपहर बारह बजे से शाम चार बजे तक मोदी सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ पुरे राज्य में प्रदर्शन होगा, इसमें ब्लॉक स्तर से लेकर शहरों के वार्ड स्तर तक विरोध किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:  सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन

राज्य के ऊपर बढे कर्जे को लेकर दिया जवाब

ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ ये कहती है की राज्य पर ऋण बढ़ रहा है. परंतु वे कभी पुरे देश के ऊपर बढ़ रहे कर्जे का ज़िक्र नहीं करती है, वे कभी ये नहीं बताते कि बंगाल सरकार लोगो की हित के लिए कितनी सरकारी परियोजनाएं चला रही है. इतने परियोजनाएं चलाने के बाद भी हमने राज्य के ऊपर से कर्जा कम किया है. केंद्र सरकार कभी अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब नहीं देती है.

ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.