ब्रिटेन में स्थापित होगा दुनिया का पहला ‘AI Safety Institute’, PM Sunak ने किया इससे जुड़ी आशंका का जिक्र
Rishi Sunak: दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुरक्षा संस्थान ब्रिटेन में खुलने जा रहा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ग्लोबल टेक शिखर सम्मेलन से पहले ये घोषणा की. बता दें कि सुनक ने ग्लोबल टेक समिट की बैठक टेक्नोलॉजी के जोखिमों पर चर्चा के लिए बुलाई है. सुनक ने कहा कि ब्रिटेन में स्थापित होने वाला AI सुरक्षा संस्थान नए प्रकार के AI की मूल्यांकन, जांच और परीक्षण करेगा ताकि हम समझ सकें कि हर नया मॉडल क्या करने में सक्षम है? 1-2 नवंबर को ब्रिटेन के बैलेचले पार्क में एआई कंपनियों, राजनीतिक नेताओं और विशेषज्ञों की टीम आएगी. हम सभी मिलकर AI के संभावित खतरे पर चर्चा करेंगे. समिट बुलाने का मक्सद सुरक्षित विकास पर एक अंतरराष्ट्रीय सहमति बनाना है.
‘ब्रिटेन बनेगा AI सुरक्षा में वैश्विक नेता’
सुनक यह चाहते हैं कि ब्रिटेन AI सुरक्षा में वैश्विक नेता बने. एजेंडे के मुताबिक लगभग 100 प्रतिभागी AI की अप्रत्याशित प्रगति और मनुष्यों की ओर से इस पर नियंत्रण खोने की संभावना समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. सुनक ने कहा कि जहां एक ओर AI आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, मानव क्षमता को आगे बढ़ाएगा और उन समस्याओं का समाधान करेगा वहीं दूसरी ओर ये नए खतरे और नए डर को भी सामने लाती है. सुनक ने यह भी कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि बच्चों के पास बेहतर भविष्य के अवसर हों.
ये भी पढ़ें- MP में भी चलेगा बाबा का जादू, ‘Yogi’ ने चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, तस्वीरें देख भ्रमित हुए विपक्षी नेता!
बेहतर भविष्य के अवसर सुनिश्चित हो
ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि मेरे लिए ज़िम्मेदारी का काम उन आशंकाओं को दूर करना है, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी कि हम आपको सुरक्षित रखेंगे. साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके और आपके बच्चों के पास बेहतर भविष्य के सभी अवसर मौजूद हों जो AI के जरिए लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Qatar Death Verdict: फांसी के फंदे तक पहुंचे भारतीय नौसेना के 8 जवान, क्या हैं आरोप, जानें पूरा मामला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.