इस भारतीय बिजनेसमैन की पत्नी ने कमाए 500 करोड़ रूपये, जानिए पूरी इनकी पूरी संपत्ति और लाईफस्टाइल

0

Rekha Jhunjhunwala: शेयर बाजार के बिग-बुल कहे जाने वाले राकेश झुंझुनवाला देश के प्रसिध्द अरबपतियों में से एक थे। यदि स्टॉक मार्केट के बादशाह की बात की जाए। तो उनका नबंर उन अरबपतियों में शीर्ष पर होना चाहिए। जिन्होंने स्टॉक मार्केट के दम पर अरबों रूपए की संपत्ति बनाई। राकेश झुंझुनवाला की अगस्त 2022 में हार्ट-अटैक आने से मौत हो गई थी। जिसके बाद उनके कारोबार की सभी गतिविधियों को राकेश झुंझुनवाला की पत्नी रेखा झुंझुनवाला देख रही है। पति के मौत के बाद राकेश झुनझुनवाला की पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला उनका करोबार और स्‍टॉक पोर्टफोलियो को मैनेज करती हैं. इनके पास कई नामी कंपनियों का स्‍टॉक है। आए दिन वह स्टॉक के माध्यम से करोड़ों रुपये बना लेती हैं।

पिछले दिनों रेखा ने की जबरदस्त कमाई

कुछ दिन पहले ही बिग-बुल वाईफ रेखा झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की सहयोगी टाइटन कंपनी में 494 करोड़ की कमाई कर डाली. इस कंपनी में रेखा झुंझुनवाला की कमाई 5.29 फीसदी की हिस्‍सेदारी है। टाटा ग्रुप की और से इस कंपनी के तिमाही रिपोर्ट जारी करने के बाद टाटा के इस स्‍टॉक में 3.39 फीसदी की और बढ़ोतरी हो गई। और यह 3211.10 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। अपने निधन से पहले भी राकेश झुनझुनवाला के पास एक बड़ी वित्तीय विरासत और बड़ा स्टॉक पोर्टफोलियो था। जिसमें टाइटन, मेट्रो ब्रांड्स , स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स और क्रिसिल जैसी 29 बड़ी-बड़ी नामी  कंपनियों के शेयर शामिल थे। जिसकी मालकिन अब रेखा झुनझुनवाला हैं।

रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति

रेखा झुनझुनवाला  का जन्‍म 12 सितंबर 1963 को हुआ था। उन्होंने  ग्रेजुएशन की पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से पूरी की। वर्ष 1987 में उनकी शादी बिग बुल ऑफ इंडिया कहे जाने वाले शेयर मार्केट के बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला से हुई। प्रसिध्द बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सबसे अमीर लोगों की सूची में रेखा झुनझुनवाला का नाम भी शामिल है। जो कि बेशुमार दौलत की मालकिन हैं। इनकी कुल संपत्ति 6.1 बिलियन डॉलर बताई जाती है।

हर महीने 500 करोड़ से ज्यादा कमाई

लाइवमिंट बिजनेस रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला हर महीने स्टॉक बिजनेस से लगभग 650 करोड़ रुपये तक कमाती हैं. टाइटन कंपनी के स्‍टॉक से उन्‍होंने प्रतिदिन लगभग 40 करोड़ रूपये की कमाई की। और उन्होंने दो महीने में 2400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। राकेश झुनझुनवाला का मुंबई में 300 करोड़ रुपये का भव्य बंगला है। जो कि समुद्र के सामने मौजूद है। राकेश झुनझुनवाला के इस 14 मंजिला बंगले में रेखा अब अपने परिवार के साथ रहती हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.