Bihar News:तोता एक ऐसा पक्षी है, जिसे हम अपने घर में बच्चों की तरह पालते हैं. तोता ही क्यों जब हम कोई भी पशु या पक्षी को पालते हैं, तो वो हमारे घर का सदस्य ही होता है.( Bihar News)आज जानवर भी स्मार्टनेस में इंसानों से कहीं ज्यादा आगे निकलते जा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर बिहार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि भूख लगने पर एक तोते ने किस तरह बच्चों की तरह हक जताकर आवाज लगाई है.
तोता भी भूख लगने पर अपना खाना मांग कर खाना सिख गया हैं। 😂😍 pic.twitter.com/3pt3VPGHCc
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) October 26, 2023
तोते ने भूख लगने पर खाना मांगा
बता दें कि चेहरे पर एक अजब सी मुस्कान ला देने वाला यह वीडियो 26 अक्टूबर को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘X’ पर @ChapraZila हैंडल से पोस्ट किया गया था. यह बिहार के छपरा का बताया जा रहा है. इसके कैप्शन में लिखा है कि यहां तक कि तोते भी भूख लगने पर अपना खाना मांगना सीख गए हैं. अब तक तक इस पोस्ट को 2 लाख 09 हजार व्यूज और डेढ़ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही कुछ यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दिया है. एक यूजर ने क्लिप को बहुत प्यारा बताया, वहीं दूसरे ने लिखा कि यह बहुत प्यारा है…मेरे घर का तोता भी मराठी में यही कहता है. वहीं सिर्फ 7 सेकंड के इस वीडियो में तोते का ये लुक देखकर कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई.
ये भी पढ़ें- कश्मीर विलय के दिन Mahathir Mohamad ने उगला जहर, कहा- कश्मीर के साथ भारत कर रहा गाजा जैसा हाल
बार – बार झांखता तोता
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तोता दिखाई दे रहा है, जो अपनी गर्दन से पिंजरे से बाहर झांक रहा है. अचानक वह जोर-जोर से आवाज लगाने लग जाता है, मम्मी…मम्मी…ए मम्मी…मिट्ठू को रोटी दो. बता दें कि हर हिंदीभाषी तोते को प्यार से ‘मिट्ठू मियां’ ही कहता है.
ये भी पढ़ें- संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी Mahua Moitra, सांसद ने मांगा था 5 नवंबर के बाद का समय
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.