Poonam Pandey: भारतीय मॉडल पूनम पांडे के मौत की खबर कल दिन भर चली. खबरों में बताया गया की पूनम पांडे की कैट सर्वाइकल कैंसर से हुई है. वहीं अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ. दरअसल पूनम पांडे के मौत की खबर झूठी निकली. एक्ट्रेस ने खुद ही सोशल मीडिया पर वीडियो डाल इस बात की पुष्टि की. बीते दिनों उनके इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की गई थी जहां ये बताया गया था की एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है.
पीआर टीम ने किया था कन्फर्म
पूनम पांडे के मौत की खबर खुद ही उनकी पीआर टीम ने कन्फर्म भी को थी. उनकी पीआर टीम में भी बताया था कि पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर से हो गई है. वहीं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कहबकी उनकी मौत नही हुई है, वहीं उन्होंने इस झूठी खबर को लेकर भी बताया ” मैं आप सभी के साथ कुछ जरूरी बात शेयर करना चाह रही हूं कि मैं यहां हूं, जिंदा हूं. सर्वाइकल कैंसर ने मुझे नहीं मारा, लेकिन दुख की बात ये है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जिन्हें इस बीमारी से निपटने के बारे में जानकारी नहीं थीं.”
ये भी पढ़ें:- Hemant Soren को एक और बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया कुछ ऐसा फैसला
पूनम पांडे ने क्या कहा
उन्होंने आगे कहा कि “कुछ अन्य कैंसरों के उल्ट सर्वाइकल कैंसर से बचाव पॉसिबल है. बस इसके लिए एचपीवी वैक्सीन और जल्द डिटेक्शन टेस्ट मेन हैं. हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमारी से किसी की जान न जाए. आइए क्रिटिकल अवेयरनेस के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि हर महिला को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सूचित किया जाए. क्या किया जा सकता है इसके बारे में गहराई से जानने के लिए बायो में दिए गए लिंक पर जाएं. आइए, मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को ख़त्म करने का प्रयास करें.”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.