The kerala story : द केरल को लेकर क्यों गहरा रहा विवाद ? देखिए क्या है माझरा

अब तक ये दावा किया जा रहा था कि केरल में 30 से 32 हजार गैर मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हे विदेशों में आतंकी संगठन के साय में भेजा जा रहा है.लेकिन अब फिल्म में दिए गए आंकड़ों पर बवाल मचा तो फिल्म में 30 हजार का आंकड़ा मात्र 3 के आंकड़े में सिमट गया

0

 

The kerala story : इन दिनों ‘द केरल’(‘The Kerala’)मूवी को लेकर देश दुनिया में खूब चर्चा हो रही है और हो भी क्यों न आखिरकार इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता ने इसे केरल की सच्चाई पर आधरित फिल्म जो बताई है. जिसमें हालाकि अब तक ये दावा किया जा रहा था कि केरल में 30 से 32 हजार गैर मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हे विदेशों में आतंकी संगठन के साय में भेजा जा रहा है.लेकिन अब जब इस फिल्म में दिए गए आंकड़ों पर बवाल मचा तो देखिए कैसे फिल्म में 30 हजार का आंकड़ा मात्र 3 के आंकड़े में सिमट गया. हालाकि इसमें कुछ नया नहीं है कि कोई फिल्म बॉलिवुड में आई हो और उसको लेकर कंट्रोवर्सीज (Controversies) न हो. फैक्ट फिगर से खिलवाड़ न हो क्योकि विवादों से तो फिल्म इंडस्ट्री का गहरा नाता रहा है..लेकिन द केरल के टीजर में जिस कथित सच्चाई की बातें सामने आ रही हैं. ये वाकई सोचने वाली बात है कि आखिर क्यों बिना फैक्ट फैक्च्यूअल के सेंसर बोर्ड से इस तरह की फिल्में जो कि एक पूरे समुदाय के सेंटीमेंट्स को हर्ट कर सकती है. पास कर दी जाती है और कैसे एंटरटेनमेंट के नाम पर एक बड़ी कंट्रोवर्सीज कराराकर फिल्म को सुपर हिट बनाने की कोशिश की जाती है.हालाकि कश्मीर फाइल्स की तरह इस फिल्म ने भी राजनैतिक एंगल लेना अब शुरु कर दिया है क्योकि एक और जहां कांग्रेस इसे बैन कराने की मांग कर रही है तो वहीं बीजेपी(bjp)  इसे केरल की हकीकत बताते हुए इसकी सच्चाई फिल्म के जरिए बाहर लाने की मांग कर रही है लेकिन इन सबके बीच चूंकि अब मुद्दा फिर से इस तरह की फिल्मों को लेकर उठा है तो आईये एक नजर डालते हैं उन मूवीज पर जिनके रिलीज से पहले जमकर बवाल हुआ.

 

द कश्मीर फाइल्स( The Kashmir Files)

2022 की सबसे विवादित फिल्म कश्मीर फाइल्स ने हालाकि बॉक्स ऑफिस में जमकर कलेक्शन किया था लेकिन इस फिल्म को लेकर भी जमकर बवाल हुआ था क्योकि इसमें कश्मीर घाटी से पंडितों के पलायन की कहानी दिखाई गई थी इस फिल्म में हिंदुओं के नरसंघार की स्टोरी दिखाई गई थी. जिसके बाद इस फिस्म को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला…

पद्मावत (padmavat)

इस फिल्म के रीलीज से पहले भी जमकर बवाल हुआ था. क्योकि फिल्म में रानी पद्मावत के जौहर को लेकर अलग अलग जाति धर्म और दल के लोगों ने विरोध किया था..यही नहीं फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का गुणगान करने पर करणी सेना सड़को पर आ गई थी. पारंपरिक घूमर गाने में डांस पर भी विवाद हुआ था.

लाल सिंह चढ्ढा (Lal Singh Chadha) 

इस फिल्म को लेकर भी आमिर खान के खिलाफ जमकर विरोध हुआ था और उनके विरोध की वजह उनका असहिष्णुता वाला बयान था..दरअसल अमिर खान ने भारत में असहिष्णता बढ़ने की बात कही थी..जिसके बाद लाल सिंह चढ्डा पर आधारित फिल्म पर अभिनय करने पर लोगों को उनसे आपत्ति थी

पीके (PK) 

पीके फिल्म को लेकर भी इसमें प्रसारित किए गए भगवान के दृश्यों पर आपत्ति जती गई थी. जिसमें शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती ने पीके फिल्म को हिन्दू धर्म के खिलाफ बताया था. तो वहीं मुस्लिम धर्मगुरूओं ने भी इस पर आपत्ति जताई थी।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.