नूंह हिंसा की लपटें पहुंची गुरूग्राम तक, गुरूग्राम के सेक्टर-57 में उपद्रवियों ने फूंकी मस्जिद

0

Nuh Communal Violence: नूंह(मेवात) में बीती 31 जुलाई को हुई हिंसा की लपटें गुरूग्राम तक पहुंच चुकी है। हिंसा के बाद इलाके में तनाव के माहौल को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। लेकिन इसी बीच खबरें सामने आई कि मंगलवार को कुछ उपद्रवियों ने गुरूग्राम के सेक्टर-57 में मस्जिद को आग के हवाले कर दिया है। नूंह जिले में हुई हिंसा के बाद अर्धसैनिक बलों तथा हरियाणा पुलिस की 20-20 कंपनियों को पूरे इलाके में तैनात किया गया है। नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया, कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने आम जनता से भी शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

हिंसा के बाद आया मोनू मानेसर का बयान

कुछ महीनों पहले हरियाणा के लोहारू में नासिर और जुनैद की हत्या के बाद से मोनू मानेसर का नाम सामने आया है। मोनू मानेसर अपने आप को गौरक्षक बताता है। नासिर व जुनैद की हत्या के बाद भी मोनू मानेसर पर मेवात के विधायकों ने कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया था। लेकिन नूंह में हुई हिंसा के बाद मोनू मानेसर ने कहा, कि इस हिंसा को बढ़ाने में मैनें कुछ नहीं किया। मेरा हिंसा से कोई कनेक्शन नहीं है।

ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान

आज शाम को दोनों पक्षों की साझा बैठक

नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कही, दोनों पक्षों से कुछ लोगों को अलग-अलग बैठकों में उपायुक्त आवास पर बुलाकर बात की गई। अब शाम को दोनों पक्षों की उपायुक्त आवास पर फिर से बुलाकर मीटिंग की जाएगी। इस साझा बैठक में मामले को शांत करने की अपील की जाएगी। आपको बता दें, कि इस हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  ‘Dream Girl 2’ का टीजर हुआ रिलीज, पूजा बनकर एक बार फिर दिल चुराने आ रहे Ayushmann Khurrana

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.