Honda की नई कार चलाएंगे आपके घर के फैन, इस Van के बारे में जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप

0

Honda electric N Van e: होंडा ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई धांसू वैन N Van e लॉन्च करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. यह एक इलेक्ट्रिक वैन होगी. जिसको एक बार फुल चार्ज कर लेने पर लगभग 210 Km तक चलेगी. वहीं जरूरत पड़ने पर इस बिग साइज वैन से घर में बिजली सप्‍लाई कर पंखे, बल्‍ब आदि भी चल सकते हैं.

मल्टीपल यूज ऑफ व्हीकल

एक रिपोर्ट कि माने तो N-Van e में सीट को फोल्‍ड कर सामान रखने के लिए जगह को और बढ़ा सकते हें. इसमें तीन वेरिएंट L4, FUN और L2 लांच किए जाएंगे. electric की रिपोर्ट के अनुसार होंडा ने साल 2022 में इसको लाने की बात कही थी.होंडा ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई धांसू वैन N Van e लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. यह इलेक्ट्रिक वैन होगी,जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 210 Km तक चलेगी. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर इस बिग साइज वैन से घर में बिजली सप्‍लाई कर पंखे, बल्‍ब आदि भी चलाए जा सकते हैं.

इस दिन होगी लांच

यह वैन हल्के कमर्शियल कंपनी ईवी वाहन की श्रेणी की होगी. N-Van e में ग्राहक की जरूरत के अनुसार मॉडिफाई करवाया जा सकता है. इस वैन में 1500 W की क्षमता का बैटरी पैक है. वैन में ECON मोड है जो बिजली की खपत को कम करने में मदद करेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 28 अक्‍टूबर को जापान में होने वाले मोबिलिटी शो में इस वैन का प्रोटोटाइप दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Shahrukh पर Vivek Agnihotri ने साधा निशाना, कहा- ‘फिल्म मेकिंग का स्टैंडर्ड नहीं हैं…’

8.31 लाख वैन की कीमत

माना जा रहा है कि N-Van e इंडियन रुपये के अनुसार शुरुआती कीमत 8.31 लाख रहेगा .वहीं इस वैन की लंबाई का बात करें तो 3,395 mm की है. इसकी चौड़ाई 1,475 mm और हाइट 1,950 mm की है. यह कंपनी की 5 डोर वैन है जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइव मिलता है. इसके साथ ही इस वैन में 2,520 mm का व्हीलबेस मिल सकता है. इस वैन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलेगा. इसमें छह रंग ऑफर किया जा सकता हैं.

ये भी पढ़ें- Kapil के शो की आलोचना पर Shailesh Lodha ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसी कॉमेडी पसंद नहीं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.