बर्फ, पानी और पहाड़ हर जगह चलेगा Tesla Cybertruck, कंपनी ने 10 लोगों तक पहुंचाया

0

Tesla Cybertruck: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद टेस्ला ने उत्तरी अमेरिका में 10 लोगों तक अपना साइबरट्रक पहुंचा दिया है. कंपनी के मुताबिक यह भविष्य की ईवी कार है. इस जबरदस्त कार की पावर 856 hp होगी, इसका वजन तीन टन है. अब तक करीब 2 लाख लोग इसे बुक कर चुके हैं. यहां आपको बता दें कि टेस्ला साल 2026 तक भारत में अपनी ईवी कारों का निर्माण शुरू कर देगी. टेस्ला साइबरट्रक एक बुलेटप्रूफ फोर व्हीलर है, जिसे कंपनी ने रेडिकल प्रिज्मेटिक बॉडीवर्क दिया है.

टेस्ला साइबरट्रक 5.87 मीटर लंबा 

टेस्ला ने साल 2021 में अपने साइबरट्रक से पर्दा उठाया था. भारतीय करेंसी के मुताबिक कंपनी इसकी बुकिंग 8335 रुपये में ले रही है. इसका बेस मॉडल 66 लाख रुपये एक्स-शोरूम और टॉप मॉडल 83 लाख रुपये एक्स-शोरूम पर ऑफर किया जा रहा है. टेस्ला साइबरट्रक 5.87 मीटर लंबा है. यह महज 2.6 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. यह सिंगल चार्ज में 547 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देगी. इसकी चार्जिंग क्षमता 1000kW है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें कंपनी ने ग्लास रूफ दिया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan में नहीं चला जादूगर Ashok Gehlot का जादू, राज्य में कांग्रेस की हार के ये हैं 5 बड़े कारण

साइबरट्रक में 35 इंच का बड़ा टायर

टेस्ला में डिजाइनर स्टेनलेस स्टील अलॉय और बॉडी मिलेगी. यह इतना मजबूत है कि 9 एमएम की गोली भी इसे भेद नहीं सकती. साइबरट्रक में 35 इंच का बड़ा टायर दिया गया है, जो इसके लुक को बढ़ा रहा है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 17 इंच है, जिसके कारण यह खराब और टूटे-फूटे इलाकों, ऊंचाई पर या पहाड़ों और बर्फ पर भी आसानी से चल सकता है. इसमें शानदार लुक के साथ 4 व्हील स्टीयरिंग है. इसमें डिजिटल डिस्प्ले और टचस्क्रीन है. आपको बता दें कि टेस्ला साल 2024 में भारतीय बाजार में कदम रखेगी. अनुमान है कि साल 2026 तक कंपनी भारत में ही अपनी ईवी कारों का निर्माण शुरू कर देगी.

ये भी पढ़ें- BJP की 3 राज्यों में बंपर बढ़त, PM Modi आज शाम पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.