तेलंगाना चुनाव के बीच टी. राजा सिंह का दावा- BRS के कई नेता BJP के साथ संपर्क में, हम जीत रहे 40 सीटें

0

Telangana Assembly Election: तेलंगाना में आज (30 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रही है. इस बीच खबर आ रही है कि सतारूढ़ भारत राष्ट्र समिति ने भाजपा के साथ संपर्क साधना शुरू कर दिया है. तेलंगाना से भाजपा के इकलौते विधायक टी. राजा सिंह ने दावा किया है कि भाजपा के संपर्क में बीआरएस है. वहीं भाजपा नेता टी. राजा सिंह के इस बयान से तेलंगाना में एक नया समीकरण बनता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि तेलंगाना चुनाव में इस बार बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है.

ओवैसी और उसके भाई को खदेड़ देंगे- टी. राजा

बता दें कि इस विधानसभा चुनाव गोशामहल सीट से भाजपा प्रत्याशी टी. राजा सिंह ने कहा कि हम बीआरएस विधायकों से संपर्क में हैं. साथ ही बीआरएस के तमाम नेता और विधायक भी हमारे संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा चालीस सीट जीत जाती है, तब हम बीआरएस के साथ मिलकर सरकार बना सकते है. वहीं टी. राजा सिंह इस दौरान ओवैसी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और उसका भाई चूहा हैं, हम उन्हें खदेड़ देंगे. तेलंगाना में इस बार उसका कोई असर नहीं दिख रहा है. भाजपा ने ये भी कहा कि उन पर मोदी और योगी का आशीर्वाद है. जिससे वो तीसरी बार भी जीत दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ें- मणिपुर का सशस्त्र समूह UNLF संधि पर सहमत, केंद्र के साथ शांति समझौते पर किया हस्ताक्षर

ओवैसी को ललकारने वाले कौन हैं टी राजा सिंह?

बता दें कि भाजपा नेता टी. राजा सिंह का जन्म 15 अप्रैल, 1977 को हैदराबाद के एक हिंदू परिवार में हुआ था. उनकी पत्नी का नाम ऊषा सिंह है. बता दें कि राजा राजनीति में आने से पहले हिंदू संगठन बजरंग दल से जुड़े थे. जिसके बाद वो टीडीपी से साल 2009 में नगर पार्षद चुने गए. वहीं लोकसभा चुनाव 2014 से पहले उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. जिसके बाद राजा तेलंगाना विधानसभा चुनाव में गोशामहल सीट से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे. जिसके बाद से अब तक वो वहां से विधायक है. पार्टी ने फिर से उन्हे वहां से उम्मीदवार घोषित किया है.

ये भी पढ़ें- Elon Musk ने इजरायल दौरे के बाद हमास के न्योता को नकारा, बोले- जो भी सही होगा, वह किया जाएगा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.