ICC रैंकिंग में Team India की बड़ी छलांग, Pakistan को पछाड़कर बनी नंबर 2 वनडे टीम

0

ICC ODI Ranking Team India: कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में हार से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है. इस हार से न सिर्फ बाबर आजम की टीम का एशिया कप फाइनल खेलने का सपना टूट गया बल्कि आईसीसी रैंकिंग पर भी इसका असर देखने को मिला. जहां उनकी टीम ने नंबर 1 का स्थान गंवा दिया है और नंबर 2 से नंबर 3 पर खिसक गई है. आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में टॉप पर रहने वाला पाकिस्तान अब 3102 अंक और 115 रेटिंग के साथ दो स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर आ गया है. वहीं, इससे टीम इंडिया को फायदा हुआ है.

भारतीय टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग और 3061 अंकों के साथ नंबर 1 पर है. इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की हार ने भारत को रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचने में मदद की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को रैंकिंग में ये फायदा हुआ है. जहां पाकिस्तान नंबर 2 से फिसलकर नंबर 3 पर पहुंच गया. इसके अलावा जोस बटलर की इंग्लैंड चौथे स्थान पर है. पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है.

ये भी पढ़ें- बच्चों की तरह बीच मैदान मस्ती करते नजर आए Virat Kohli, वॉटर बॉय लुक में मचाया धमाल, देखें Video

भारत के पास नंबर 1 बनने का मौका

पाकिस्तान की हार के बाद नंबर 2 पर पहुंची भारतीय टीम के पास एशिया कप के अंत तक नंबर 1 का ताज पहनने का मौका है. दरअसल, भारत टॉप पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 2 रेटिंग पीछे है. ऐसे में अगर वह सुपर 4 मैच और बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मैच जीत जाती है तो नंबर 1 बन जाएगी. हालांकि, सिर्फ भारत का जीतना काफी नहीं होगा. टीम को उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में ऑस्ट्रेलिया भी अपने दोनों मैच हार जाए.

ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशानाकहा- CM नहीं बनना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.