T20 World Cup 2024 के 9वां संस्करण का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

0

T20 World Cup 2024 Full Schedule: टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण जून 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है. इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल (T20 World Cup 2024 Full Schedule) अब जारी कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होगा. पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी.

इस टूर्नामेंट में 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है. ऐसे में शेड्यूल की खबर आते ही सभी क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि भारत-पाकिस्तान मैच कब होगा. तो आइए जानते हैं टीम इंडिया के मैच की डिटेल्स.

Image

कब होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला?

भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच हमेशा आईसीसी इवेंट का सबसे चर्चित मैच होता है. अब दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क सिटी में खेला जाएगा. क्रिकेट के मैदान पर ये इस साल की सबसे बड़ी भिड़ंत हो सकती है. इसके अलावा टीम इंडिया को कुल चार ग्रुप मैच खेलने हैं जिसमें उसका मुकाबला पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा से होगा.

टीम इंडिया का मुकाबला कब-कब?

5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क

9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क

12 जून- भारत बनाम अमेरिका, न्यूयॉर्क

15 जून- भारत बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क

ये भी पढ़ें- Cape Town की ऐतिहासिक जीत का Team India को मिला अनचाहा इनाम, छिन गई टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत

टूर्नामेंट का प्रारूप क्या होगा?

इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट की बात करें तो ग्रुप स्टेज में सभी टीमें 4-4 मैच खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी. सुपर 8 के इस नॉकआउट चरण के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. फिर सेमीफाइनल की दोनों विजेता टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. ग्रुप स्टेज में 1 से 18 जून तक 40 मैच होंगे. 19 से 24 जून तक सुपर 8 मैच होंगे. सेमीफाइनल मुकाबले 26 और 27 जून को होंगे. फाइनल मैच 29 जून को होगा.

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 से बड़े पर्दे पर लौटेंगी मंजुलिका Vidya Balan! रिलीज को लेकर आई जानकारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.