Swiggy: रमजान में स्विगी की लगी लॉटरी, बिरयानी के लगभग 60 लाख मिले ऑर्डर
Swiggy: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी की ओर से बड़ा दावा किया गया है। कंपनी की मानें तो उसे रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान लगभग 60 लाख बिरयानी के ऑर्डर मिले। कंपनी ने बुधवार, 10 अप्रैल को बताया कि सामान्य महीनों की तुलना में बिरयानी के ऑर्डर में 15 प्रतिशत (12 मार्च से 8 अप्रैल तक) की वृद्धि हुई है।
हलीम और समोसा जैसे पारंपरिक पसंदीदा व्यंजन इफ्तार की मेज पर हावी रहे। कंपनी ने एक बयान में कहा, हैदराबाद दस लाख प्लेट बिरयानी और 5.3 लाख प्लेट हलीम का ऑर्डर देकर चार्ट में शीर्ष पर है।
34 प्रतिशत की वृद्धि
इस बीच, ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर रमज़ान के दौरान शाम 5:30 बजे से 7 बजे के बीच इफ्तार ऑर्डर में 34 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। स्विगी के मुताबिक, सामान्य दिनों की तुलना में देशभर के ऑर्डर्स में लजावाब वृद्धि हुई है।
जहां फिरनी के ऑर्डर में 80.97 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, वहीं मालपुआ के ऑर्डर में 79.09 प्रतिशत और फालूदा और खजूर के ऑर्डर में क्रमशः 57.93 प्रतिशत और 48.40 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
ये भी पढ़ें- Weather Update: समय से पहले होगी इस बार झमाझम बारिश, IMD ने जारी कि रिपोर्ट
इन राज्यों से मिले सबसे ज्यादा ऑडर्र
कंपनी ने कहा कि रमजान के ‘स्वीट स्पॉट’ मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, भोपाल और मेरठ में मालपुआ, खजूर और फिरनी सहित इफ्तार के मीठे व्यंजनों के ऑर्डर में भारी वृद्धि देखी गई।
इस सप्ताह की शुरुआत में, स्विगी ने घोषणा की कि उसने श्रीनगर में डल झील पर हाउसबोट पर रहने वाले पर्यटकों को डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने शिकारा ऑपरेटरों के साथ साझेदारी की है जो हाउसबोट के दरवाजे तक डिलीवरी करने में स्थानीय डिलीवरी भागीदारों की सहायता करेंगे।
इस बीच, इनवेस्को ने लगातार तीसरी बार आईपीओ-बाउंड स्विगी का मूल्यांकन 12.7 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 8.5 बिलियन डॉलर कर दिया है। रिसर्च डेस्क के अनुसार, अक्टूबर 2023 से कंपनी का मूल्यांकन 49 प्रतिशत बढ़कर 12.7 बिलियन डॉलर हो गया है, जबकि जनवरी 2022 से मूल्यांकन में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। खाद्य वितरण सेवा फर्म में इनवेस्को की लगभग 2 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
ये भी पढ़ें- Momos की दुकान में मिल रहे है 25 हजार?, IT के छात्रों की नही है इतनी भी सैलरी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.