Swiggy: मंदिर परिसर में नॉनवेज डिलीवरी करने के किया माना, नौकरी से निकाला गया स्विगी डिलीवरी बॉय

हाल ही में दिल्ली के मरघट बाबा हनुमान मंदिर में स्विगी डिलीवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. जिसमें डिलीवरी बॉय ने मंदिर परिसर में नोनवैज ऑर्डर डिलीवर करने से मना कर दिया था. खाना ना डिलीवर करने से शुरू हुई ये कहानी अब स्विगी बॉयकॉट तक आ गई है. क्या है पूरा मामला बताते हैं आपको

0

Swiggy: हाल ही में दिल्ली (Delhi) के मरघट बाबा हनुमान मंदिर में स्विगी डिलीवरी बॉय (Swiggy Delivery Boy) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. जिसमें डिलीवरी बॉय (Swiggy Delivery Boy) ने मंदिर परिसर में नोनवैज ऑर्डर डिलीवर करने से मना कर दिया था. खाना ना डिलीवर करने से शुरू हुई ये कहानी अब स्विगी बॉयकॉट (Swiggy Delivery Boy) तक आ गई है. क्या है पूरा मामला बताते हैं आपको.

स्विगी बॉय को नौकरी से निकाला गया

कर्म युद्ध और धर्म युद्ध में फंसा स्विगी डिलीवरी बॉय (Swiggy Delivery Boy) को स्विगी (Swiggy) कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी का कहना है कि डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है. एक डिलीवरी बॉय (Swiggy Delivery Boy) की जिम्मेदीर होती है कि ऑर्डर को उसके निर्धारित जगह पर पहुंचाए. लेकिन सचिन ने ऐसा नहीं किया. जिसके चलते उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है.

एक मार्च से शुरू हुआ था मामला

सचिन को स्विगी ने भले ही काम ने बर्खास्त कर दिय हो लेकिन मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए सम्मानित भी किया गया है. आपको बता दें कि पूरा मामला 1 मार्च का है. जहां डिलीवरी बॉय (Swiggy Delivery Boy) ने कस्टमर को समझाने की कोशिश की, जहां सुनिल ने कहा कि वे बहार आकर ऑर्डर पिक कर लें. जिसमपर कस्टमर नहीं माना. जिसपर डिलीवरी बॉय (Swiggy Delivery Boy) ने मटन को मंदिर परिसर में डिलीवर करने से मना कर दिया था.

डिलीवरी बॉय को किया गया सम्मानित

से सारा मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है था. जिसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने और मंदिर परिसर ने इस कदम को सराहनीय काम बताया और उसे सम्मानित भी किया.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.