Stock Market: ये है एक साल में 252% तक रिटर्न देने वाले स्मॉलकैप स्टॉक्स, आपने किसमें किया है इन्वेस्ट

लगभग हर पढ़ा लिखा व्यक्ति आज म्यूचुअल फंड के बारे में जानता है. ये एक वो स्कीम है जिसमें भविष्य में निवेशक अपना पैसा इनवेंस कर कम रिस्क पर बेहतरीन रिटर्न पा सकते है. आज हम आपको कुछ ऐसे स्मॉलकैप स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिसमें इन्वेस्ट कर सकते है

0

Stock Market: लगभग हर पढ़ा लिखा व्यक्ति आज म्यूचुअल फंड (Mutual fund) के बारे में जानता है. ये एक वो स्कीम है जिसमें भविष्य में निवेशक अपना पैसा इनवेंस कर कम रिस्क पर बेहतरीन रिटर्न पा सकते है. आज हम आपको कुछ ऐसे स्मॉलकैप स्टॉक्स (Small Cap Funds) के बारे में बताएंगे जिसमें इन्वेस्ट कर सकते है.

Nifty स्मॉलकैप एक साल के चल रहा फ्लैट

स्मॉलकैप शेयर (Small Cap Funds) में पिछले एक साल में खास तेजी नहीं देखने को मिली. पिछले एक साल में Nifty स्मॉलकैप 100-TRI लगभग फ्लैट ही रहा है. लेकिन कुछ इंडिविजुअल स्मॉलकैप स्टॉक्स (Small Cap Funds) ने शानदार कमाई कराई है. इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे स्मॉलकैप शेयरों (Small Cap Funds) के बारे में जानकारी दी जाएगी. जिन स्टॉक ने एक साल में निवेशकों का पैसा 252 फीसदी से ज्यादा बढ़ा दिया है.

ये रहे स्टॉक्स

अपार इंडस्ट्रीज-एक साल में 252 फीसदी रिटर्न, एलकॉन इंजीनियरिंग कंपनी- एक साल में 175 फीसदी रिटर्न, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स- एक साल में 158 फीसदी रिटर्न, रामा स्टील ट्यूब्स- एक साल में 148 फीसदी फीसदी रिटर्न, किर्लोस्कर ऑयल इंजन- एक साल में 129 फीसदी रिटर्न, पावर मेक प्रोजेक्ट्स- एक साल में 128 फीसदी रिटर्न.

कैसे काम करता है म्यूचुअल फंड

सिंपल शब्दों में कहा जाए तो म्यूचुअल फंड आपके इंवेस्टमेंट को स्टॉक, बॉन्ड के अलावा किसी प्रतिभूतियों में निवेश करता है. जो आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सके.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. इस आर्टिकल में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.