Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. उन्होंने दिवाली के मौके पर एक बार फिर ऐसा बेतुका बयान दिया है. इसके साथ ही इस बार उन्होंने अपनी एक्स प्रोफाइल पर पत्नी की पूजा करते हुए तस्वीरें पोस्ट कर मां लक्ष्मी पर सवाल उठाए हैं. स्वामी के इस पोस्ट के बाद इंटरनेट यूजर्स उनका जमकर विरोध कर रहे हैं.
मौर्य ने लक्ष्मी माता पर उठाए सवाल
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर लिखा, ‘दुनिया में पैदा होने वाले सभी बच्चे दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंखों के साथ पैदा होते हैं, फिर देवी लक्ष्मी के 4 हाथ कैसे हो गए?’ स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान से सोशल मीडिया पर फिर से हलचल मच गई, जिसके चलते वह यूजर्स के निशाने पर आ गए. बता दें कि स्वामी पिछले कुछ समय से रामचरितमानस, ब्राह्मण और भगवान राम को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं. इसे लेकर उनके खिलाफ कई बार एफआईआर भी दर्ज की गई है. इस बार उन्होंने देवी लक्ष्मी के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया है.
ये भी पढ़ें- Hyderabad के नामपल्ली इलाके में बड़ा हादसा, अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से 6 लोगों की जलकर मौत
स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्नी पर क्या कहा?
गौरतलब है कि दिवाली के दिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने सबसे पहले एक्स पर अपनी पत्नी की पूजा और सम्मान करते हुए तस्वीरें पोस्ट कीं. जहां उन्होंने लिखा, ‘पूरे विश्व के हर धर्म, जाति, नस्ल, रंग और देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो हाथ होते हैं. केवल एक सिर, पेट और पीठ के साथ कान, दो आंखें, दो छेद वाली एक नाक, चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ और एक हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ, तो कैसे हो सकता है चार हाथों वाली लक्ष्मी का जन्म? हो सकती है?
उन्होंने आगे कहा, “अगर आप देवी लक्ष्मी की पूजा करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी पत्नी की पूजा करें. उनका सम्मान करें जो सच्चे अर्थों में एक देवी है. वह आपके परिवार के पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, भोजन और देखभाल की जिम्मेदारी बड़ी निष्ठा से निभाती हैं.”
दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला… pic.twitter.com/CP5AjKODfq
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) November 12, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: 12 साल से सेमीफाइनल में नहीं जीती है Team India, New Zealand के सामने तो हालात और खराब
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.