Surya Tilak: अयोध्या में श्री रामलला का हुआ सूर्य तिलक, यहां देखें अद्भुत नजारा
Surya Tilak: रामनवमी के खास मौके पर अयोध्या के राम मंदिर में आज एक ऐसा अद्भूत नजारा देखने को मिला जो कि आज से पहले कभी नहीं देखा गया। जब प्रभु श्री राम के माथे पर सूर्य तिलक किया गया। यह अलौकिक नजारा भक्ति से भावविभोर कर देने वाला था। जैसे ही प्रभु श्री राम का सूर्य तिलक हुआ पूरा मंदिर परिसर श्रीराम के नारे गूंज उठे। सोशल मीडिया पर यह सूर्य तिलक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। रामनवमी के दिन रामलला की विशेष पूजा की गई वहीं अयोध्या में भक्तों का जनसैलाब आया हुआ है ठीक दोपहर 12 बजे रामलला का सूर्य तिलक हुआ सूर्य तिलक होने के बाद भगवान श्री राम की विशेष पूजा की गईं और आरती उतारी गई।
राम मंदिर Surya Tilak Live🔴
जय श्री राम 🚩
Must Like And Retweet ⏩#JaiShreeRam #ShameOnBJP #PAKvsNZ #BBB24 #AyodhyaDham #AyodhyaRamMandir #रामलला #AyodhyaRamTemple #RamMandir #AyodhaRamMandir #SuryaTilak #Dubai #RRvsKKR $BUBBLE #RamMandirAyodhya @MetaMaskSupport @SenderLabs pic.twitter.com/BN8jJUzZWE
— 🐉$MON | $BUBBLE 🫧🫧🫧 | .NYAN🔫😼 | ♣ | Tabi 🟧 (@wtf_maahii) April 17, 2024
आज मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है, जो मंगला आरती से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा। चार बार लगने वाले भोग के लिए केवल पांच-पांच मिनट के लिए ही पर्दा बंद होगा। श्री राम जन्मोत्सव का प्रसारण अयोध्या नगरी में लगभग सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया होगा। प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है जगह-जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को कतार में दर्शन कराए जाने की व्यवस्था की गई है दो पहिया और चार पहिया वाहनों के संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी कल जारी करेंगी घोषणा पत्र, हो सकता है बड़ा ऐलान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।