Supreme Court On Hathras Case: हाथरस की भगदड़ में हुई 121 मौतों का हिसाब लेगा सुप्रीम कोर्ट, 12 जुलाई को होगी सुनवाई!
Supreme Court On Hathras Case: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर 12 जुलाई को सुनवाई की गई है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्होंने इस मामले को सुचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई थी।
इस दौरान 121 लोगों की मौत हो गई थी जांच में पता चला कि बाबा की चरण रज लेने के लिए लोग दौड़े जिस वजह से वहां भगदड़ मच गई और इस दौरान 121 लोगों की जान चली गई। यूपी की योगी सरकार ने इस मामले की जांच के लिए सीट का गठन किया है हाथरस बगदाद मामले में जांच के लिए बनी एसआईटी ने योगी सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
SIT ने बताया क्यों हुआ हादसा?
एसआईटी ने इस मामले में हाथरस डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल से लेकर सत्संग की अनुमति देने वाले एसडीएम और सीईओ के बयान भी दर्ज किए हैं इसके अलावा सत्संग में ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों समय तमाम लोगों के बयान लिए गए हैं। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भगदड़ के पीछे साजिश से इनकार ही किया जा सकता है इस मामले में गहन जांच की जरूरत है यह हादसा आयोजकों की लापरवाही की वजह से हुआ है स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया जिस वजह से यह बड़ा हादसा हो गया वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी पूरी जानकारी नहीं दी गई थी।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi News: आप किस धर्म के हो राहुल गांधी?, रायबरेली में लगे राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।