Sunita Kejriwal on Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलते ही आम आदमी पार्टी के नेता खुशी से झूम उठे. पार्टी नेताओं के बयान लगातार सामने आ रहे हैं, इसी बीच सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लोकतंत्र की जीत बताया है।
सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि हनुमान जी की जय ये लोकतंत्र की जीत है लाखों-करोड़ों लोगों की दुआओं और आशीर्वाद का फल है सभी को कोटि कोटि धन्यवाद।
हनुमान जी की जय🙏 ये लोकतंत्र की जीत है। लाखों – करोड़ों लोगों की दुआओं और आशीर्वाद का फल है। सभी को कोटि कोटि धन्यवाद 🙏
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) May 10, 2024
अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत
दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार (10 मई) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। इसके तहत सीएम केजरीवाल लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के नेताओं के प्रचार अभियान में हिस्सा ले पाएंगे। कोर्ट ने उन्हें 2 जून 2024 तक सरेंडर करने के लिए कहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी।
ये भी पढ़ें- Delhi News: सीएम केजरीवाल की जमानत से AAP में खुशी की लहर, केजरीवाल कैबिनेट तुरंत पहुंची ऑफिस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।