Summer Vacation: क्या आप जानते हैं कि गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत कैसे हुई? अगर नहीं तो आइए जानते हैं

0

Summer Vacation: गर्मियों के दिन की शुरुआत के साथ जहां बच्चो की खुशी का ठिकाना नहीं रहता वही दूसरी ओर उनकी खुशी को चेहरे पर साफ तौर पर दिख जा सकता है लेकिन क्या जानते है कि आखिर इसके पीछे का असल लॉजिक क्या है क्यो भारत में एक महिने की हो जाती गर्मियों की छुट्टीया….बहुत से लोग यह जवाब देगे गर्मी ज्यादा पड़ती है….लेकिन क्या आप जानते ये summer vication की शुरुआत कैसे हुई क्योकि भारत के मैदानी क्षेत्रो में तो सारे मौसम पड़ते है सर्दी,गर्मी,बरसात हर किसी का आंनद हम लेते..दरअसल इसके पीछे कई बड़ी वजह है जिसको लेकर आपको पूरा वीडियो देखना पड़ेगा….ग्रीष्मकालीन अवकाश देश और जगह के अनुसार अलग-2 सप्ताहों तक छात्रों और शिक्षण स्टाफ को छुट्टी क्यो दी जाती है लेकिन क्या आपने कभी सोच है कि केवल पढञाई से समंबंधित संस्ता में ही गर्मी की छुट्टी क्यो होती है कुछ लोगो का मानना है कि गर्मियों की छुट्टी अंग्रेजी परिवार के कैलेंडर से उत्तपन्न हुई है…. यह माना जाता है कि स्कूल के बच्चे खेतों में अपने माता- पिता की मदद् करने के लिए गर्मियों के दौरान कुछ छुट्टियां लेते थे और इसी प्रकार धीरे धीरे यह एक प्रवृति बन गई है….कहीं न कहीं यह भी कहा जाता है कि गर्मियों के समय अधिकाश धनी और संपन्न परिवार अपने बच्चो के साथ गर्मी के मौसम से बचने के बहाने शहर से बाहर किसी ठंडी जगह चले जाते है …इससे स्कूल की प्रेसेंनट और पढ़ाई प्रभावित हुई.सबसे पहले अमेरिका में लोगो को ग्रर्मियों की छुट्टीयां मिलनी शुरु हुई….मगर लोगो के जहन में उठने वाला मुद्दा था की भारत में क्यो…अगर साल के चक्र की बाते करे तो स्कूल के खत्म होने का समय मई माना जाता है और उस दौरान बच्चो को छुट्टीयां देने का मेंन मक्सत यह रहता है कि बच्चो के लागातार पढ़ाई और दिमाग वय्सथ रखने की वजह मांसपेशियों में तनाव न हो जिसके चलते गर्मीयो की छु्ट्टिया बच्चो को दी जाती है ताकि उस दौरान बच्चे कही बाहर घूम आए और अपने मन को शांत करले जिससे जब नय सत्र यानि नये शेशन की पड़ाई शुरु हो तो वह खुशदिल होकर उसे मन लगा कर पड़े और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े क्योकि गर्मी की छुट्टी एक ऐसा समय है जब छात्र आराम कर सकते हैं और अपने खाली समय का आनंद ले सकते हैं। यह आराम करने, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने और नए शौक या रुचियों का पता लगाने का समय है। कई छात्रों के लिए, गर्मी की छुट्टियां सीखने और उनके अंग्रेजी कौशल में सुधार जारी रखने का भी समय है। यह लेख ग्रीष्मकालीन अवकाश पर निबंध, ग्रीष्मकालीन अवकाश बिताने के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को ग्रीष्म अवकाश के दौरान पढ़ने, लिखने और अंग्रेजी बोलने का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करें या उन्हें मौज-मस्ती करने और धूप का आनंद लेने के लिए बाहर ले जाएं…….तो इस तरह और इस विचार के साथ शुरु हुई थी गर्मियों के छुट्टियों की कहानी जिसमें सिर्फ ज्यादा गर्मी पड़न केवल विषय नहीं बल्कि असल मुद्दा बच्चो के शारिरक और मानसिक तौर तंदरुस्त और मन को शांत करने के लिए दी जाने लगी.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.