जिसने कभी पहली क्साल के बाद पढ़ाई नहीं की वो दुनिया में क्या कर सकता है… ये सवाल आपके दिमाग में एक न एक बार जरूर आया होगा… लेकिन अगर हम कहें की जो पहली क्लास के बाद पढ़ा नहीं हो वो आज दुनिया के बुद्धिमान दिमागों को चुटकियों में पढ़ लेती है… आज हम बात करेंगे ऐसी ही एक लड़की के बारे में जिसका नाम है सुहानी शाह…
हाल ही में आपने कई मीडिया चैनल में सुहानी को अपना जादू करते देखा होगा जिसे देख खुद मीडिया कर्मी भी दंग रह गए… पर क्या आपने कभी सोचा की आखिर पहली क्साल के बाद पढ़ाई ना करने वाली लड़की आखिर ऐसा कैसे कर लेती है… चलिए अब हम आपको इनकी निजी जिंदगी के ऐसे पहलुओं के बारे में बताएंगे जो किसी और ने नहीं बताया होगा…
सुहानी कई इंटरव्यू में ये कह चुकी हैं क उन्हें बचपन से ही जादूगर बनने का शौक था…जिसके चलते वे पिछले 25 सालों से जादू कर रही हैं…वहीं 5 साल की उम्र से ही उन्होंने जादू सीखना शुरू कर दिया था…अपने पहले शो के बाद से वे माइंड रीडिंग की फील्ड से जुड़ गईं थी… सुहानी लगातार दुनियाभर की यात्रा करती रहती हैं… वे अपनी माइंड रीडिंग की शक्ति को कला और मनोविज्ञान की उपज बताती हैं… इसके साथ ही उन्होंने लोगों के मनोविज्ञान समझाने के लिए किताब भी लिखी है…
एक इंटरव्यू में सुहानी से सवाल किया की आखिर वे दिमाग कैसे पढ़ लेती हैं… जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि माइंड रीडिंग करना एक ट्रिक है… जिसे बिना किसी सामान के आसानी से किया जा सकता है… इस दौरान हम साइकोलॉजी की मदद से बॉडी लैंग्वेज को देखकर उस व्यक्ति के दिमाग में क्या चल रहा है ये पता कर सकते हैं…जिसे देख लोग हैरान और परेशान हो जाते हैं… लेकिन ये जादू नहीं सिर्फ एक ट्रिक है… जिसे कड़ी मेहनत के बाद ही सीखा जा सकता है
बहरहाल सुहानी शाह की जिंदगी ने से साबित कर दिया कि प्रतिभा बनाम पढाई बात करें को हमेशा प्रतिभा ही जीतती है… इसलिए हमें अपने अंदर की प्रतिभाओं के जितना जल्दी हो सकता है उतना जल्दी तलाशना शुरू कर देना चाहिए…