Sugar Wax: इन दो चीजों से आप घर पर ही बना सकती हैं वैक्स, जानिए बनाने का आसान तरीका

0

Sugar Wax: हर लड़की का सपना होता है कि वह खूबसूरत दिखें लेकिन शरीर पर आने वाले अनचाहे बाल की वजह से वह काफी परेशान रहती हैं। इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए उन्हें हर महीने पार्लर जाना पड़ता है। इससे उनका खर्च और ज्यादा बढ़ जाता है अगर आप भी इस चीज से परेशान है तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपके घर पर ही वैक्स तैयार करने के बारे में बताएंगे जिसके मदद से आप पैसों की बजत कर सकती हैं साथ ही आपको पार्लर जाने से भी छुटकारा मिल जाएगा इस समय मैं आप आसानी से घर पर रहकर वैक्सिंग कर सकती हैं तो चलिए लिए जानते हैं घर पर वैक्स बनाने का तरीका-

घर पर शुगर वैक्स बनाना बेहद आसान

घर पर शुगर वैक्स बनाना बेहद आसान होता है इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बोल में तीन से चार चम्मच ब्राउन शुगर डालना होगा इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच पानी को डाल दें फिर इसे अच्छी तरह मिलाकर फेस तैयार कर ले अब किसी दूसरे बर्तन में पानी गर्म करके इस बोल को उसे पानी में रख दे और सारे टेस्ट को पिघल जाने दें। आपको बाउल सीधे तौर पर गैस पर नहीं रखता है अगर आप ऐसा करते हैं तो सारा पेस्ट चल जाएगा इसलिए गैस पर रखने से बच्चे पानी में रखे हुए इस बॉल पर पेस्ट जब पिघल जाए तो उसको किसी कंटेनर में निकाल कर रख ले अब इसे हेयर रिमूविंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैक्स बनाने का दूसरा तरीका 

इसके अलावा आप एक छोटे सौसपन में चीनी और पानी डाल दें इसे मध्य मार्च पर गर्म होने दे अब चीनी खुल जाए और यह चिपकने लगे तब गैस बंद कर दें अगर आप चाहे तो उसमें नींबू का रस पर मिल सकते हैं। जब यह नॉर्मल हो जाए तो आप इसे फ्रीज में रख दे ठंडा होने के बाद मिश्रण को कांच के जार में डालें अब सूगर वैक्स लेकर अपने स्क्रीन पर लगे और वैक्सिंग स्ट्रिप की मदद से अपने चाहे बालों को हटा ले वैक्सिंग होने के बाद अपनी त्वचा को ठंडा पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगा ले इन दोनों सूगर वैक्स को आप घर पर बना सकते हैं कुछ लोगों को इन सूगर वैक्स एलर्जी हो सकती है इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

ये भी पढ़ें- Monsoon Health Tips: बारिश में भीगने से पड़ जाते हैं बीमार? तो अपनाएं ये टिप्स नहीं छू पाएंगी बीमारियां

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.