ग्लोबल बाजार से मजबूत संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,820.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,166.27 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबारी का अंत किया।
ग्लोबल मार्केट से आज आम तौर पर मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में डाऊ जोंस को छोड़ कर वॉल स्ट्रीट में खासी मजबूती बनी रही। हालांकि एप्पल और गूगल के कमजोर नतीजों के बाद डाऊ फ्यूचर्स में दबाव नजर आ रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा। वहीं एशियाई बाजार में आज हैंग सेंग और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स के अलावा शेष सभी बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान नैस्डेक 384.50 अंक की यानी 3.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 12,200.82 अंक के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक में लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी का माहौल बना रहा है। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने भी 1.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,179.76 अंक के स्तर पर पिछले कारोबारी सत्र का अंत किया। दूसरी ओर डाऊ जोंस 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 34,053.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अच्छे नतीजों की वजह से मेटा के शेयर में 23 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई। पिछले 10 सालों के दौरान मेटा के शेयरों का ये अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। नतीजों का ऐलान होने के साथ ही मेटा ने 4,000 करोड़ डॉलर के शेयरों के बायबैक का भी ऐलान किया है। दूसरी ओर कमजोर नतीजों की वजह से पिछले कारोबारी सत्र के दौरान एप्पल के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 2016 के बाद एप्पल ने पहली बार इतना कमजोर नतीजा पेश किया है। इस नतीजे के मुताबिक आई-फोन की आय में करीब 8 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर पूरी कंपनी के नतीजे पर पड़ा है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,820.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,166.27 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबारी का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 328.45 अंक यानी 2.12 प्रतिशत की छलांग लगाकर 15,509.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर मजबूती का रुख बना हुआ है। हालांकि अभी तक के कारोबार में हैंगसेंग और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। आज के कारोबार में एसजीएक्स निफ्टी फिलहाल 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,702.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 92.40 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,494.45 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.35 प्रतिशत की छलांग लगाकर 3,375.29 अंक के स्तर तक पहुंच चुका है। वहीं ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 15,600.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,482.69 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,687.02 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,938.98 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर हैंग सेंग इंडेक्स आज बड़ी गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। ये सूचकांक अभी तक के कारोबार में 400.14 अंक यानी 1.82 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 21,558.22 अंक के स्तर तक गिर चुका है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी आज 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,240.64 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।